सूरत मर्केंटाइल एसोसिएशन ने कहा प्रोपर्टी टैक्स घटा दो साहेब, कोरोना से सब हैं परेशान !


शहर में कोरोना के कारण लोग परेशान है। व्यापार उद्योग की हालत भी पस्त है। कई लोगों कौ नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। ऐसे में लोगों की आर्थिक स्थिति अच्छी नही है।

इस परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए रिंगरोड पर कपड़ा मार्केट के व्यापारियों की संस्था सूरत मर्कन्टाइल एसोसिएशन ने मनपा से प्रोपर्टी टैक्स में कमी करने की मांग की है।

सूरत मर्कन्टाइल एसोसिएशन के प्रमुख नरेन्द्र साबू ने बताया कि गत वर्ष कोरोना महामारी तथा लाकडाउन के दौरान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सूरत महानगर पालिका ने आम आदमी की आर्थिक स्थिति को देखतें हुये वेरा बिल में  31 अगस्त तक पेमन्ट करने पर 30% की राहत दी थी,उससे सभी शहरी जनों तथा व्यापारियों को काफी राहत मिली थी।


लेकिन इस बार कोविड महामारी का पिछ्ले साल से भी ज्यादा भयंकर प्रकोप है तथा प्रत्येक परिवार महामारी से जूझ रहा है। बड़ी संख्या में लोग कोरोना से पीड़ित है।

ईलाज के भारी भरकम खर्च ने प्रत्येक परिवार की कमर तोड़ दी है। इसलिए गत वर्ष की तरह प्रोपर्टी टैक्स में 30%  की राहत 31 अगस्त तक  कर दी जाये। साथ ही वैक्सीनेशन  कराने की उम्र 45 से घटाकर 18 वर्ष की जायें ताकि बार बार रैपिड तथा आरटीपीसीआर टैस्ट से राहत की माँग की है।