ब्वॉय फ्रेन्ड के साथ मिलकर ससुराल में ही की चोरी! पकड़ी गई


लॉकडाउन के बीच महाराष्ट्र के पूणे से अजीबोग़रीब खबर सामने आ रही है।एक यवती ने अपने पुराने बॉयफ्रेंड से साथ मिलकर अपने ही पति के घर से सामान, ज्वैलरी और नक़द समेत 1.74 करोड़ रुपये की चोरी करवाई।पुलिस ने महिला समेत दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की है। जाँच के बाद मामले की सच्चाई बाहर आएगी।


मिली जानकारी के अनुसार यह मामला पूणे की बीवेवाड़ी इलाके का है। पुलिस ने बताया कि मसाला कारोबारी अक्षय दिलीप भंडारी (33) ने पुलिस मे शिकायत की थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह लोकेश सोसायटी के गायत्री अपार्टमेंट में फ्लैट नंबर एक में अपने परिवार के साथ रहते है। उनके छोटे भाई अमर की शादी मृणाल से हुई थी। घर में उन्होंने जेवर और कैश रखा था।

बीते दिनोंमे मृणाल ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर घर से जेवर और कैश चुराए। घर से कैश और जेवर चोरी होने के बाद जब जांच की गई तो कैमरा के आधार पर मृणाल को पकड़ा गया। अक्षय ने बताया कि शुरु में घर को बदनामी से बचाने के लिए उन लोगों ने मृणाल को समझाया और कोई पुलिस मे बताया।

वे लोग गुपचुप तरीके से मृणाल के बॉयफ्रेंड बुबाने को तलाश करने रहे थे लेकिन वह उन लोगों को नहीं मिला। इधर मृणाल की हरकतें भी नहीं सुधरी तो घरवालों को पुलिस में शिकायत दर्ज करानी पड़ी।महिला को पूछताछ के लिए 9 जून तक पुलिस कस्टडी में रखा जाएगा।यह सारा मामला सीसीटीवी कैमरे से सामने आया।

हालाँकि सीसीटीवी का भी मुँह मोड़ दिया गया था, लेकिन मोड़ते समय महिला का हाथ कैमरे मे आ गया। बताया जा रहा है युवती की शादी मर्ज़ी के ख़िलाफ़ होने से वह चोरी कर ब्वाय फ़्रेण्ड के साथ चली जाना चाहती थी। पुलिस की जाँच के बाद सारे तथ्य उजागर होगे।