केन्द्र सरकार की ओर से बैंको के विलिनीकरण की प्रक्रिया जारी है। ऐसे में कई बैंको की प्रशासनिक व्यवस्था भी बदल रही है। इसी श्रृंखला में बैंको के आईएफएससी और माइकर कोड भी बदल रहे हैं।पंजाब नेशनल बैंक ने कुछ दिनो पहले यह घोषणा की थी कि 31 मार्च 2021 के बाद बैंक के पुराने आईएफएसडी कोड और माइकर कोड काम नहीं करेंगे। अब पीएनबी ने ये कोड जारी कर दिए हैं। बैंक की ओर से देशभर की 2370 शाखाओं के कोड जारी किए गए हैं। 

31 मार्च के बाद से लोगों को रूपए ट्रान्सफर करने या किसी दुकान या सर्विस प्रोवाइडर को पेमेंट करना हो, रिचार्ज करना हो, कोई बिल पे करना हो या किसी को पैसे ट्रांसफर करना हो तो तब नया आईएफएसडी और माइकर कोड इस्तेमाल करना होगा।


यदि आप अपनी बैंक की शाखा का आईएफएससी और माइकर कोड नहीं जानते तो  बैंक की वेबसाइट, बैंक अकाउंट और चेक बुक के जरिए इसका पता कर सकते हैं। इसके अलावा बैंक अकाउंट के पासबुक के पहले पेज पर आपको अकाउंट नंबर, पता, ब्रांच कोड, आईएफएससी कोड और खाताधारक का नाम जैसी जानकारियां पता कर सकते हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से सभी बैंकों को यह कोड दिया जाता है। 11 कैरेक्टर के इस कोड का इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट में किया जाता है। इसके शुरुआती चार अंकों से बैंक के नाम का पता चलता है।

इसमें पांचवां अंक शून्य होता है. बाद के 6 अंकों से ब्रांच कोड का पता चलता है।बैंक के किसी भी ब्रांच को उस कोड के जरिए ट्रैक किया जा सकता है। ऑरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया पंजाब नेशनल बैंक में मिल गए है। इसीलिए इन बैंकों के आईएफएसडी और माइकर कोड बदल रहे हैं.