राधारमण मार्केट के व्यापारी ने की पटना के व्यापारी पर 50 लाख की चीटिंग की शिकायत


पूणा के सारोली में राधा रमन टैक्सटाइल मार्केट के व्यापारी से दलाल के माध्यम 45.77 लाख रुपए की साड़ी खरीदने के बाद बिहार के पटना के व्यापारी ने 5.15 लाख रुपए की साड़ी वापस भेज दी और 9.13 लाख चुकाए। इसके बाद बाकी की रकम नहीं चुकाने वाले पटना के व्यापारी के खिलाफ सूरत के व्यापारी ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है।


मिली जानकारी के अनुसार सूरत के अडाजन क्षेत्र में आनंद वाटिका में रहने वाले पंकज भाई कानजीभाई सांवलिया की राधा रमन टैक्सटाइल मार्केट में लक्ष्मी माया फैशन के नाम से साड़ी की दुकान है। लगभग 2 साल पहले उनके यहां सेल्स डिपार्टमेंट में काम करने वाले राजू भाई शर्मा के माध्यम से उनका परिचय बिहार के पटना में मनीष साड़ी एंपोरियम के व्यापारी अशोक अग्रवाल से हुई थी।

अशोक अग्रवाल ने उस दौरान बड़ी-बड़ी बातें कर भरोसा दिलाया था। इसके बाद पंकज भाई ने 90 से 120 दिन के पेमेंट के वादे पर बिहार के अशोक अग्रवाल को 45.77 लाख रुपए का कपड़ा भेजा था। एक सौदे में राजू शर्मा के रेफरेन्स से बिहार के दलाल अशोक शर्मा को भी दलाल के तौर पर रखा था। यह सौदा हो जाने के बाद बिहार के व्यापारी अशोक अग्रवाल ने उसमें से 5.15 लाख रूपए का कपड़ा वापस भेज दिया और 913000 का पेमेंट करने के बाद बाकी रकम 41 लाख 49 हजार का पेमेंट नहीं चुकाया।

जब पंकज भाई ने बिहार के दलाल अशोक शर्मा के माध्यम से पेमेंट की बात की तब अशोक अग्रवाल ने गोल-गोल बात कही और अभी तक पेमेंट नहीं चुकाया। जिसके चलते सूरत के कपड़ा व्यापारी ने अशोक अग्रवाल के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शरू की है।