जयपुर में इंसानियत को शर्मसार कर दें ऐसी घटना सामने आ रही है।एंबुलेंस चलाने वाले लोगों ने भीख मांगकर खाने वाली एक युवती को खाना खिलाने का लालच देकर रेप किया। इस मामले में पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कि पूरा 24 मई सोमवार को निजी एंबुलेंस चलाने वाले दो युवकों से रात के समय गांधी सर्किल के नजदीक एक युवती ने रुपए मांगे थे। भीख मांगकर खाने वाली युवती ने खाना खाने के लिए ये रुपए मांगे थे। इस दौरान एंबुलेंसकर्मी ने युवती को खाना खिलाने के बहाने अपनी एंबुलेंस में बैठा लिया। उसके बाद कुछ ही दूरी से अपने एक और साथी को एंबुलेंस में बैठाया।
फिर गांधी सर्किल से झालाना क्षेत्र में युवती को ले गए। इस दौरान युवती से छेडछाड़ करते रहे और झालाना में सुनसान स्थान पर ले जाकर युवती से सामूहिक बलात्कार किया। बाद में उसे बीच सड़क पर उतारकर फरार हो गए। युवती जैसे-तैसे थाने पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।
उसके बाद पुलिस ने अब दोनों युवकों की तलाश शुरू की और दोनों को बीती शाम दबोच लिया। बताया जा रहा है कि दोनों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है। युवती का मेडिकल कराया गया है और युवती को भी दोनों से मिलाया गया है। पुलिस ने आगे की जाँच शुरू की है।