सोमवार को युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता शान खान की अगुवाई में यूथ कांग्रेस ने सूरत रेलवे निदेशक को एक ज्ञापन सौंपाकर रेलवे द्वारा ट्रेनों में दुगना तिगुना किराया वसूल किए जाने का विरोध किया। सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया लोकडाउन के बाद रेल प्रशासन द्वारा जो ट्रेने शुरू की गई हैं उनमें कई प्रकार के शुल्कों के नाम पर यात्रियों से अतिरिक्त किराया वसूल करने का काम किया जा रहा हैं।
इसके अलावा पैसेंजर व मेमो ट्रेनों को एक्सप्रेस ट्रेनों की कैटेगरी में डालकर यात्रियों से दुगना तिगुना किराया वसूल कर यात्रियों की जेबों पर डाका डालने का काम रेल प्रशासन द्वारा किया जा रहा हैं। जो बिल्कुल भी सहन करने योग्य अथवा किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं हैं। कम दूरी की पैसेंजर व मेमो ट्रेनों में अधिकांश नौकरी पेशा व छोटे कारोबारी यात्रा करते हैं।
जो रोजाना आवागमन करते हैं।लोकडाउन के बाद जनता की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर हो गई हैं विशेषकर गरीब व माध्यम वर्ग की आय में भारी गिरावट आई हैं।ऐसे में रेल प्रशासन द्वारा किराये के नाम पर जो लूट की जा रही हैं।उससे जनता त्रस्त हैं।
अतः इस संबंध में तत्काल निर्णय लेकर सभी तरह की टिकटों पर अतिरिक्त शुल्क वसूल करने व पैसेंजर और मेमो ट्रेनों को एक्सप्रेस केटेगरी में डालकर दुगना तिगुना किराया वसूल करने की नीति को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए। यदि रेल प्रशासन की ओर से इस संबंध में तत्काल निर्णय नहीं लिया जाता हैं तो हमे रेल प्रशासन के खिलाफ़ उग्र आंदोलन शुरू करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।