रायपुर में गत दिनों स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में हुई चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने जिस चोर को पकड़ा है वह बड़ा रंगीन मिजाजी निकला। जाँच के दौरान चोर ने बताया कि बंद कमरे में अपनी गर्लफ्रेंड को नचाने के लिए और उस पर नोट उड़ाने के लिए उसने चोरी की थी। उसे फिल्मी स्टाइल में जिंदगी जीना अच्छा लगता है। पहले भी वह कर चुका है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छ दिन पहले स्टेट बैंक ऑफ इन्डिया से ढाई लाख रूपए चोरी हुए थे। इस मामले में पुलिस ने कृष्णा राजू रेड्डी गिरफ्तार किया है।कृष्णा ने बताया कि फिल्मों में डांस करती हुई लड़कियां पर जब हीरो रूपए उड़ाते तो ऐसे देखने में बहुत अच्छा लगता था। मैं भी फिल्मी स्टाइल में ग्लैमरस से भरी जिंदगी जीना चाहता था। गर्लफ्रेंड को बंद कमरे में नचाना चाहता था और उस पर रूपए उड़ाना चाहता था।

इस सपने को पूरा करने के लिए चोरी करता था। वह बैंकों को ही निशाना बनाता था। चोर कृष्णा राजू रेड्डी ने एसबीआई की ब्रांच में रोकी की थी और जैसे ही कैशियर की नज़र हटी वैसे ही ढाई लाख को पार कर दिया। बताया जा रहा है कि जहां चोरी करनी होता था। वहां पर रैकी कर लेता था। बाद में ही घटना को अंजाम देता था।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में भी कई बार आकर उसमें रैकी की थी। साल 2019 में भी इसमें राजनांदगांव से बैंक के अकाउंट से पैसे चुराए थे। चोरी करने के दौरान वह फर्जी सिम लगाकर मोबाइल का उपयोग करता था और दूसरे की बाइक का इस्तेमाल करता था।

हाल में वह सिविल सेन्टर स्थित कंप्यूटर हार्डवेयर की दुकान में नौकरी भी कर रहा था। पुलिस ने अधिक जांच पड़ताल शुरू की है। साथ ही कृष्णा ने कहा कहा से चोरी है इसका भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है।