इन दिनों फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा चर्चा में है। अश्लील फिल्म बनाने के मामले में राज को 23 जुलाईतक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. मंगलवार को इस मामले में आरोपी राज कुंद्रा को मुंबई के सेशन कोर्ट में पेश किया.  राज को मुंबई के भायखला जेल में शिफ्ट किया गया है. यहां उनसे पूछताछ की जाएगी

बताया जाता है कि इस हाइप्रोफाइल मामले में पुलिस ने बड़ी की होशियारी से फूंक फूंक कर कदम रखा पूरे छह महीने तक इन्वेस्टिगेशन किया गया है। इसके बाद पुलिस को सफलता हाथ लगी। हालाकि पुलिस को पांच महीने पहले से ही राज के बारे में पता चल चुका था।इस मामले में मुंबई के साथ गुजरात के सूरत का नाम भी सामने आ रहा है।

पाच महीने पहले फरवरी मे पुलिस क्राइम ब्रांच के प्रॉपर्टी सेल ने सूचना के अनुसार 6 तारीख को मुंबई के मालाड इलाके के मढ आइलैंड के ग्रीन पार्क बंगले में छापेमारी की। यहां अश्लील हालत में शूटिंग चल रही थी. पुलिस ने तुरंत शूटिंग करने वाले पांच लोगों को गिरफ़्तार किया।

यहां दो अभिनेता, एक ग्राफिक डिजाइनर महिला, एक फोटोग्राफर और कैमरामैन पकडे गए. इनमें से रोया खान उर्फ यास्मीन से पूछताछ में पता चला कि वह कई अश्लील फिल्में बना चुकी है. रोया खान फोटोग्राफर है और महिला प्रतिभा नलावडे अश्लील फिल्मों की प्रोडक्शन इंचार्ज भी है और ग्राफिक डिजाइनर भी. कैमरामैन का नाम मोनू जोशी सामने आया.

इसके अलावा भानु ठाकुर और मोहम्मद नासिर नाम के आरोपियों को ऐक्टिंग करवाते थे। जांच में  टीवी ऐक्ट्रेस और होस्ट गहना वशिष्ठ पर सोशल मीडिया में अपलोड करने के आरोप लगे. उसने भी बताया कि बड़ी बॉलिवुड अभिनेत्री के बिजनेसमैन पति का हाथ है। तभी पुलिस राज के पीछे पड़ गई। मुंबई के मड इलाक में अलग-अलग बंगले में शुटिंग होने की भी जानकारी दी।

इसी दौरान सूरत में भी इनसे जुडे लोग होने की जानकारी मिलने पर सूरत में छापा मारा गया और तनवीर हाशमी नाम के एक 40 साल की उम्र के शख्स को गिरफ्तार किया. तनवीर सूरत में चौकबाजार का निवासी है और उसे भाटपोर से पकड़ा गया। चर्चा है कि उसने सूरत में भी वीडियो बनाए हो सकते हैं। यहां वह कई लोगों के साथ रहता था। तनवीर अश्लील फिल्मों को अलग-अलग ओटीटी ऐप्स पर अपलोड किया करता था. इसके बाद पुलिस ने कडियां जोड़नी शुरू कर दी। ऐसे में तहकीकात के दौरान पुलिस के हाथ आया एक वाट्सअप चैट, जिसने राज कुंद्रा के सारे राज खोल दिए.