पैसो के लिए पति ने गर्भवती पत्नी का भाई बनकर करवा दी दूसरी शादी!


इस कलियुग में पता नहीं और क्या-क्या होना बाकी है। फिलहाल राजस्थान से एक ऐसी घटना सामने आ रही है जिसमें कि पति ने पैसे के लिए अपनी पत्नी की दूसरी शादी करवा दी। शादी के समय पत्नी का भाई बनकर कोर्ट में साक्ष्य के तौर पर सही भी करने गया। मामला सामने आने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है।

marriage
Marriage.


घटना कुछ इस तरह है कि रवि नागर नामका कोटा में रहने वाले रिक्शाचालक की शादी नहीं हो पा रह थी। इस दौरान उसकी मुलाकात देवराज नामा के एक शख्स के साथ हुई थी। जिसने इंदौर में उसकी शादी की बात चलाई। रवि ने शादी के लिए अपनी गाँव की जमीन 2 लाख रुपए में गिरवी रख दी। जिसके बाद देवराज कुछ दिनों के पश्चात कोमल नाम की एक लड़की की जानकारी लेकर उसके पास आया।

sucide

शादी की बात कर 20 जून के दिन देवराज ने दोनों की मुलाकात करवाई थी। इसके बाद पैसे मांगे तब  रवि ने 1.80 लाख देवराज को दे दिये थे। जिसके बाद 21 जून को शादी करने के लिए देवराज ने रवि को कोर्ट बुलाया था, जहां पहले से ही कोमल और उसके साथ आए लोग मौजूद थे। देवराज ने दोनों की शादी करवा दी। जहां पहले से शादीशुदा कोमल के पति सोनू को उसका भाई बना दिया गया। शादी के दूसरे दिन कोमल ने रवि को घूमने जाने के लिए कहा, पर रवि ने मना कर दिया। इसके बाद भी कोमल अड़ी रही। कोमल की जिद देखकर रवि को उस पर शंका गई। 


रवि ने अपनी बहन को इस बारे में बताया। उसकी बात सुन रवि की बहन ने कोमल को उसके यहाँ लाने बोला। जिसके चलते रवि अपनी पत्नी कोमल को लेकर अपनी बहन के यहाँ गया। जब रवि की बहन ने उससे पूछताछ की तो कोमल ने उसे सारी बात कह दी।

कोमल ने कहा की उसकी पहले से ही शादी हो चुकी है और उसके दो बच्चे भी है। इसके अलावा वह तीन महीने की गर्भवती भी है। इसके बाद उन्होंने तात्कालिक पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। रवि की शिकायत के बाद पुलिस ने 22 वर्षीय कोमल और उसके भाई बने 24 साल के सोनू को हिरासत में लेकर पुछताछ शुरू की है।

कुँवारी सोचकर जिससे शादी की, वह निकली बच्चों की मां! ऐसे खुली पोल


आप सोचिए उस उस युवक पर क्या बीती होगी, जिसने एक लड़की से शादी की और बाद में वह लड़की तीन बच्चों की मां निकली! ऐसा ही कुछ हुआ राजस्थान के अजमेर में रहने वाले युवा भागचंद गुर्जर के साथ।


इस घटना के साथ ही युवाओं के सपनों के साथ खिलवाड़ करने वाले एक भांड गिरोह का भी भंडाफोड़ हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार झारखंड में धनबाद जिले के अलकुसा के निवासी सोनू की शादी अजमेर निवासी अशोक गुर्जर 7 साल पहले हुई थी। इसके बदले में अशोक ने दलाल को पैसे भी दिए थे।

सोनू का देवर लगने वाला भागचंद ने सोनू से अपनी भी शादी करवाने की बात कही। इस पर सोनू अपने पति और और भागचंद को साथ लेकर अल्कूसा आ गई वहां उसने एक महिला दलाल से मुलाकात की। इस महिला ने ₹80000 लेकर सीमा नाम की लड़की की शादी भागचंद से कराने की बात कही। दोनों की शादी भी तय हो गई।

शनिवार को साथ महिलाएं सीमा को लेकर सोनू के पीहर अलकुसा आ गई एक महिला ने स्वयं को सीमा की मां बताया और शादी की बात कही। जब सब रजामंद हो गए तो भागचंद और सीमा की शादी करा दी गई। इसके बाद यूवती ने भागचंद से उसके पास कपड़े नहीं होने की बात कही भागचंद उसे बाजार ले गया और कपड़े खरीदने के लिए ₹3000 दिए।

इसके बाद युवती एक बाइक सवार के साथ भाग रही थी तब भागचंद ने देख लिया और पीछाकर दोनों को पकड लिया। इस तरह उसका भांडा फूट गया पुलिस ने सभी को पकड़ कर पूछताछ शुरू की है।


बताया जा रहा है कि महिला कुँवारी नहीं है। चर्चा यह भी कि उसके बच्चे भी हैँ। वह ऐसे ही लोगों को ठगती थी। फ़िलहाल पुलिस सारी सच्चाई जानने के प्रयास में जुटी है।