सबेरे बाथरूम में अचानक पहुंचा आंठ फीट का कोबरा, फिर..

राजस्थान के पुष्कर के पास के एक गांव में एक घर में एक शख्स सबेरे उठकर शौच के लिए गया तो उसे बाथरूम की सीट पर एक बड़ा और विकराल कोबरा साँप दिखाई दिया। साँप को देखते ही व्यक्ति के होश उड़ गए। वह जोर से चिल्ला उठा। उसकी आवाज सुन घर के और आसपास के लोग इकट्ठा हो गए।

लोगों ने इस बारे में  पुलिस को जानकारी देकर मदद मांगी। पुलिस ने इस बारे में सांपों को पकडने वालों को सूचना दी जो कि कुछ देर बाद घर पर पहुंचे। सांप को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। इतना ही नहीं टीम ने किचन से एक स्पेकटिकल साँप को भी बचाया। सर्प रेस्क्यूअर राजेंद्र बच्चन ने बताया कि जैसे ही उन्हें यह सूचना मिली कि बाथरूम और किचन में कोबरा और स्पेकटिकल सांप मिले है, वह तुरंत मौके पर पहुंचे, दोनों सांपों को पकड़कर दूर के जंगल में छोड़ दिया।

पुलिस मित्र व रेस्क्यू टीम के प्रभारी अमित भट्ट ने बताया कि जैसे ही टीम को सूचना मिली पुष्कर थाना अधिकारी राजेश मीणा के निर्देश पर बंसेली गांव के एक घर में एक कोबरा को टॉयलेट सीट से रेसक्यू किया गया। इस कोबरा की लंबाई करीब 7-8 फीट थी। इसके अलावा सर्वेश्वर कॉलोनी में किचन के अंदर भी एक सांप छिपा हुआ मिला, जिसे पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया। बारिश के समय आमतौर पर सांप सुरक्षित स्थान के लिए रहने की जगह पर पहुंच जाते हैं।