जिसे जान से ज्यादा चाहा उसी ने युवती की इज्जत कर दी तार-तार


राजकोट के कालावड में भीमनगर में रहने वाले मुकेश कांतिभाई मकवाणा नाम के शख्स के खिलाफ युवती ने बलात्कार की शिकायत कराई है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


जिसके साथ प्यार किया था, जीवन जीने और मरने की कसमें खाई थी। उसी प्रेमी ने गुस्से में युवती का बलात्कार कर देने की जानकारी सामने आ रही है। घटना की जानकारी इस प्रकार है कि राजकोट में कालावड रोड पर भीमनगर में रहने वाले मुकेश कांतिभाई मकवाणा जिस लड़की के साथ जान से ज्यादा प्यार करते थे। उस युवती ने कुछ दिनों पहले सगाई हो जाने से मुकेश से सारे रिश्ते नाते तोड दिए। यह बात मुकेश को नामंजूर थी।

पहले उसने युवती को इमोशनल ब्लैक मेल करने के लिए धमकी दी कि यदि वह उससे बात नहीं करेगी तो जहर पीकर जान दे देगा। इसके बाद भी युवती ने जब बात नहीं कि तो 17 सितंबर को युवती का हाथ पकडकर जबरदस्ती कालावड रोड पर मटुकी रेस्टोरेन्ट के पीछे रूम में ले जाकर उसने हैवानियत की हद पार कर दी।

लडकी से जबरदस्ती करने लगा। लड़की ना ना कह रही थी, लेकिन मुकेश के उपर वासना सवार थी उसने लडकी के साथ जिसे वह कभी बहुत चाहता था। बलात्कार कर उसकी इज्जत को तार-तार कर दिया।

इतना ही नहीं किसी को बताई तो पूरे परिवार को जान से मार ड़ालने की धमकी दी। युवती ने घटना के बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।