बारडोली में रामनवमी पर धार्मिक नारेबाजी के बाद दो गुटों में सांप्रदायिक तनाव

बारडोली में रामनवमी के अवसर पर आज रामजी मंदिर से निकली शोभायात्रा तलवाड़ी सर्कल से निकलकर सरदार चौक से वाहोरवाड़ मीनारा मस्जिद पहुंची तो जुलूस में मस्जिद से मुसलमानों की भीड़ निकली. यात्रा के दौरान जब जय श्रीराम के नारे सुनाई दे रहे थे तो मौके पर पहुंची मुसलमानों की भीड़ जोर-जोर से अल्लाहु अकबर के नारे लगाने लगी। जिससे दो गुटों के बीच हुई मारपीट पर पुलिस पहुंच गई। एक बिंदु पर, स्थिति गर्म हो गई क्योंकि पुलिस को भी मुस्लिम भीड़ ने घेर लिया था। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की थी।

रामनवमी के उपलक्ष्य में गुरुवार को रामजी मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जब यात्रा तलावडी सर्किल पर पहुंची तो इस क्षेत्र में रहने वाले मुस्लिम भाइयों ने सभी को बिस्ली जल वितरित कर श्री राम यात्रा का स्वागत किया और अनुकरणीय सेवा की। यात्रा जब लिम्दा चौक और सरदार चौक से होते हुए व्होरवाड़ मिनारा मस्जिद पहुंची तो यात्रा में साउंड सिस्टम से श्रीराम के नारे सुनाई दे रहे थे. तभी इस इलाके के मुसलमानों की भीड़ मस्जिद में पहुंच गई। और घर्षण शुरू हो गया क्योंकि जय श्रीराम के नारों के खिलाफ अल्लाहु अकबर का नारा लगाने लगे।


व्होरवाड़ मीनारा मस्जिद रोड पर रामनवमी यात्रा पर निकले मुस्लिम लोगों और युवकों के बीच हुई झड़प को देख पुलिस दौड़ पड़ी. हालांकि पुलिस ने संयम बनाए रखा। एक समय तो मुसलमानों के एक समूह ने पुलिस को घेर लिया और झड़प करने की कोशिश की। एक ओर लगातार श्रीराम के जयकारे तो दूसरी ओर अल्लाहु अकबर के जाप से मामला गरमा गया। उस समय रात साढ़े आठ बजे पता चला कि टक्कर को लेकर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।