राममंदिर के लिए एक करोड़ इकट्ठा करेगा यह समाज


माहेश्वरी मेरिज ब्यूरो का स्नेह मिलन रविवार को उल्लासपूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ।श्री माहेश्वरी मेरिज ब्यूरो के गठन के ३५, वर्ष पूर्ण होने पर समाज के करीब ८०-९०,सदस्य महानुभाव मनभरी वाटिका में एकत्रित हुए। दोपहर भोजन के साथ विभिन्न कार्यक्रमों हुए। साथ ही राम मंदिर मे सहयोग राशि हेतु आवाह्न किया गया।


भिन्न भिन्न चर्चाओ के हास्य के साथ टॉक शो किया गया। जिसमें सभी उम्र के लोगों ने रुचि से भाग लिया। अरविंद साबू के द्वारा गीता पर जीवन का मुख्य क्या लक्ष्य है। इस पर विचार रखे गए।प्रदेश अध्यक्ष गजानंद जी राठी के नेतृत्व में श्याम जी राठी ने राम मंदिर मे सहयोग राशि हेतु आवाह्न किया।

माहेश्वरी समाज के द्वारा करीब एक करोड़ इकठ्ठा करने का संकल्प लिया। मेरिज ब्यूरो के अध्यक्ष रामवतार जी साबू ने संगठन के कार्यों से अवगत कराया।सचिव मानक जी राठी ने सबका आभार व्यक्त किया वह कोषाध्यक्ष डा. राठी ने कोरोना क टीके बारे में विस्तार से समझाया।पुरा कार्य क्रम संदेश लिये हुए वह हास्य से पूर्ण रहा सभी ने प्रोग्राम की भूरी भूरी प्रशंसा की।

उल्लेखनीय है कि हाल में ही सूरत के हीरा उद्यमी गोविंद धोलकिया ने भी राम मंदिर के लिए बड़ी रकम दान देने की घोषणा की है। इसके अलावा सूरत के कई उद्मयियों ने अयोध्या में निर्माणाधिन राममंदिर के लिए लाखो रुपए दान में दिए। कई संस्थाओने ने भी बड़ी रकम दान में दी