उड़ती फ्लाइट में प्रेमी युगल करने लगे अश्लील हरकत, लोगों ने डाल दिया चादर

कहते है कि प्यार अंधा होता है लेकिन यह सैकड़ों लोगों के बीच हज़ारों किलोमीटर की ऊँचाई पर यदि किसी पर दिल आ जाए तो क्यां करें? दो प्रेमी कुछ इस तरह अपना आपा खो दिए की लोगों ने उन पर चादर डाल दी। बात ऐसी है कि भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के कराची शहर से इस्लामाबाद जाने वाली फ्लाइट में एक प्रेमी जोड़ा जा रहा था।

दोनों आपस में बात करते करते इस कदर आगे बढ गए के लाइट में सबके सामने ही एक दूसरे को चुंबन करने लगे। बस इसके बाद तो हंगामा मच गया और प्लेन के अंदर बैठे लोग नाराज़ हो गए। उन्होंने इस घटना का कड़ा विरोध करना शुरू कर दिया। लोगों ने होस्टेस से शिकायत भी की। कुछ लोगों ने उन्हें आवाज भी दी लेकिन कपल सब कुछ भुल आपस में व्यस्त थे।काफी हंगामा मचने के बाद एयर होस्टेेस ने उन दोनों पर कंबल डाल दिया।


एक स्थानीय समाचार के मुताबिक, 20 मई को पाकिस्तान के कराची से इस्लामाबाद जाने वाली घरेलू फ्लाइट में सवार एक कपल कथित तौर पर एक-दूसरे को किस करते हुए पकड़े गये। फाइट में सवार अन्य लोगों के मुताबिक, ये जोड़ा सरेआम एक-दूसरे को किस करना शुरू कर दिया। वहां बैठे अन्य0 यात्रियों ने हंगामा मचाते हुए एयर होस्टेास से अनुरोध किया कि इस कपल को अश्ली ल हरकतों करने से रोकें। एयर होस्टेमस ने भी इस जोड़े से अपील की पर फिर भी कपल ने अपना काम जारी रखा। कोई रास्ता न पते हुए एयर होस्टेरस ने थक हारकर इस कपल को एक कंबल दे दिया।


यात्रियों की माने तो इस कपल को रोकने का प्रयास करने पर वो दोनों भड़क उठे और लोगों की बातों को अनसुना करते हुए अपनी हरकत को जरी रखा। जानकारी के अनुसार इस मामले की जांच शुरू हो गई है। बरहाल इस घटना से पाकिस्ताीनी सोशल मीडिया में काफी गुस्सा देखा जा रहा है।