रतन टाटा से मिलने की इच्छुक शिक्षिका से ठगों के एक गिरोह ने 49,000 रूपए ठग लिए।सूरत के जहांगीराबाद इलाके में रहने वाली और एसवीएनआईटी कॉलेज में शिक्षक के रूप में काम करने वाली 45 वर्षीय झांखानाबेन देसाई ने फेसबुक पर रतन टाटा फाउंडेशन का आवेदन देखा। उसमे रतन टाटा से मिलने की जानकारी दी गई थी।

संपर्क करने पर कुछ लोगों ने उनसे यूनियन बैंक के एक खाते में 49,000 रुपए जमा कर रतन टाटा फाउंडेशन ट्रस्ट की सदस्यता लेने को कहा। इस शिक्षिका ने रूपए जमा करा दिए। कुछ दिनों तक जब उसे नहीं मिलवाया गया तो एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है। महिला ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने संपर्क किया और जांच की तो पता चला कि यह आवेदन एक धोखाधड़ी थी और पैसा गोरेगांव, मुंबई में स्थित एक व्यक्ति के खाते में जमा किया गया था।