रत्न कलाकार विकास संघ के प्रमुख जयसुख गजेरा की लाश गुरूवार को सबेरे कामरेज में तापी नदी से मिली। इस घटना मे आत्महत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है, लेकिन डायमंड वर्कर यूनियन ने घटना को रहस्यमय बताते हुए पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। इस बारे मे यूनियन ने राज्य के मुख्यमंत्री एवं पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार रत्न कलाकार विकास संघ के प्रमुख जयसुख गजेरा ने बुधवार कामरेज नदी पर ब्रिज पढ़ते तापी नदी में कूदकर जान दे दी। उनकी लाश गुरूवार को दोपहर के समय तापी नदी में से बाहर निकाला गया।

बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी के कारण उन्होंने जान दे दी। फिलहाल उनकी लाश को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। प्राथमिक जांच में जयसुख गजेरा बीते कुछ महीनों से आर्थिक संकट से गुजर रहे होने का खुलासा हुआ है।

पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस दौरान डायमंड वर्कर यूनियन ने पुलिस कमिश्रनर को ज्ञापन देते हुए कहा है कि जिस तरह से जयसुख भाई गजेरा का मृतदेह तापी नदी में से मिला है वह रहस्यमय लग रहा है।

इस घटना के बारे में पुलिस उच्च स्तरीय जांच करे। जयसुख भाई को फोरेन्सिक पोस्टमार्टम करवाया जाए। उनके मोबाइल की भी फोरेन्सिक जांच की जाए तथा सच्चाई उजागर करने की मांग की है। इस बारे मे यूनियन ने राज्य के मुख्यमंत्री एवं पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन दिया है।