शहर में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं।ऐसे में होस्पिटल में भी साधनों की कमी की जानकारी सामने आ रही है। साथ ही मरीज़ों के परिवारजनों की शिकायत है कि उन्हें रेमेडीशिविर इंजेक्शन नहीं मिल रहा है।
इन्जेक्शन के लिए मरीज के परिवारजन यहां से वहां धक्का खा रहे हैं। ऐसे में भाजपा प्रदेश प्रमुख सी आर पाटिल के नेतृत्व में शनिवार को 900 इंजेक्शन का निशुल्क वितरण किया गया। सबेरे बड़ीं संख्या में लोग भाजप कार्यालय के बाहर लाइन लगाकर इंजेक्शन लेते हुए नजर आए।
भाजपा कार्यालय पर बाहर भाजप के प्रमुख निरंजन झांजमेरा,महामंत्री किशोर बिंदल,मुकेश दलाल,पूर्व विधायक और प्रदेश उप प्रमुख जनक भाई,रोहित भाई,पंकज देसाई आदि उपस्थित थे। पूरे शहर में इन दिनों कोरोनावायरस तेज़ी से से बढ़ रहा है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में मरीज दर्ज हो रहे हैं। ऐसे में कोरोना में कारगर रेमेडीशिविर की शोर्टेज की जानकारी बीते दिनों सामने आ रही थी तब प्रमुख सी आर पाटिल ने जरूरतमंदों को पाँच हज़ार निशुल्क इंजेक्शन देने की बागडोर संभाली है।
1000 इंजेक्शन में से 900 इंजेक्शन शहर में और 100 नवसारी में भेजा गया। कल फिर से स्टॉक आएगा और लोगों को टोकन देकर इंजेक्शन दिया जाएगा। इसके लिए मरीज के परिवार जनों को डॉक्टर का लेटर और आरटी पीसीआर टेस्ट का रिपोर्ट भी लाना होगा। भाजपा प्रदेश प्रमुख की ओर से इंजेक्शन दिया जा रहा है।