सूरतः बारडोली के समीप मार्ग दुर्घटना में छह की मौत

सूरत के नज़दीक बारडोली तहसील के इस रोली गाँव के पास तेज़ी से जा रहे डंपर ने एक कार को ज़ोरदार टक्कर मारी और १०० मीटर तक घसीटते हुए ले गया।इस घटना के चलते कार में सवार छह लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।घटना देख रहे हो आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुँच गये और प्रशासन को इस बारे में जानकारी दी।


घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर को महुआ के तरसाड़ी गाँव से शादी से लौट रहे एक परिवार के छह सदस्य कार में आ रहे थे जिसमें कि बच्चे भी शामिल थे।कार बारडोली तहसील के इसरोली गाँव के नज़दीक वेळ गुज़र रहे थे उस दौरान डंपर में कार को धक्का मारा।

इतना ही नहीं डंपर कार को घसीटते हाँ मीटर तक लेकर गया जिसके चलते कार पलट भी गई।इस घटना में कार में सवार छह लोगों की मौत हो गई आस पास के लोग घटना को देखते ही सब स्तब्ध गए थे।घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू की है।

मध्यप्रदेश में बस 22 फीट नीचे नहर में गिरी, 51 की मौत

मध्यप्रदेश के सीधी में मंगलवार सबेरा साढे सात बजे के करीब गंभीर रोड दुर्घटना में यात्रियों से भरी एक बार 22 फीट गहरे बानसागर केनाल में गिर पड़ी। इस दुर्घटना में कुल 51 लोगो की मौत हो गई। अभी तक चार लोग नहीं मिले है। बस गिरने के बाद ड्राइवर तैर कर निकल गया।

तमाम लाशों को अस्पताल ले जाया गया। इतनी बड़ी संख्या में मृतदेहों के पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टर घट गए। जिले के अन्य अस्पताल से डॉक्टर बुलाने पड़े। जो लोग नहीं मिले उन्हे ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।आशंका है कि जो लोग नहीं मिले वह पानी में बह गए होंगे। जैसे ही बस पानी में गिरी वैसे ही एक लड़की ने हिम्मत दिखाते हुए अपने भाई के साथ मिलकर सात लोगों को बचा लिया।

बताया जा रहा है कि इस बस को चुरहट, रामपुर, नैकिन,बधवार और गोविंद गढ से होकर सतना पहुंचना था। चुरहच तक बस आने के बाद रामपुर नैकिल से विद्यार्थियों के आग्रह पर ड्राइवर ने रूट बदल दिया था। विद्यार्थियों की परीक्षा थी। इसलिए वह समय पर सतना पहुचना चाह रहे थे।
लोगों का कहना है कि बस ड्राइवर रूट बदलकर चुरहट और रामपुर नैकिन तक बस ले आया।

इसके बाद बस बगवार गाव में मोड दी। यहां से नहर के किनारे से रास्ता सतना की ओर जाता है, लेकिन एक जगह रास्ता पतला हो जाता है। इस दौरान बस का पिछला टायर बेकाबू हो गया था। ड्राइवर ने ब्रेक मारी लेकिन ब्रेक नहीं लगने से घटना हुई। बताया जा रहा है कि नहर में पानी का बहाव तेज होने से दुर्घटना में ज्यादा जानहानि हुई।


मृतको के नाम( प्राथमिक जानकारी)
सविता बैगा,
राजकली
नम्रता यादव
ज़रूर बुलाओ
राजवती सिंह
जगमोहन साकेत,
श्यामलाल साकेत,
हीरालाल शर्मा,
लक्ष्मी,
अमर साकेत,
राजेंद्र द्विवेदी,
रामसुख साकेत,
सुशीला प्रजापति,
पिंकी गुप्ता,
रीना तिवारी,
सुमित्रा कोल,
जगदीश,
अशोक कुमार तिवारी,
अनिल त्रिपाठी,
कल्याण सिंह यादव,
कविता यादव,
अनिल कुमार पटेल,
अथर्व कुमार गुप्ता,
अर्चना गुप्ता,
तापसी पनिका,
अवधेश प्रजापति,
विमला प्रजापति,
राजकुमार प्रजापति,
यशोदा विश्वकर्मा,
कोमल सिंह,
अनिल पटेल,
राघवेंद्र तिवारी,
रामवती सिंह,
प्रियंका सिंह,
मनमोहन बैगा,
अयोध्या पाल,
शिवभान पाल,
प्रदीप कुमार
दिग्विजय सिंह चंदेल
अंकिता तिवारी,
सुषमा सिंह
अजय कुमार,
रामकली यादव,
विश्वनाथ यादव,
पुष्पराज प्रजापति,
सोमबाई सिंह
आशा सिंह
त्रिमेश तिवारी
विमला द्विवेदी
सुप्रिया तिवारी,
जिमेश तिवारी

सूरत:रांदेर में रोड एक्सिडेंट में राजस्थानी व्यापारी की मौत


शहर के रांदेर क्षेत्र में बाइक में पेट्रोल भराने के लिए निकले राजस्थानी व्यापारी को कार चालक ने ठोकर मार दी। इससे  दुकानदार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। रांदेर पुलिस ने इस अजनबी कार्यालय के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है।

मिली जानकारी के अनुसार रांदेर के दीपमाला सोसायटी में रहने वाले और राजस्थान के निवासी पूरण मांगी लाल तेली घर के पास किराने की दुकान चलाते हैं रविवार की दोपहर घर से वह पेट्रोल भरने के लिए पेट्रोल पंप पर गए थे।

इस दौरान रांदेर के गार्डन के पास भंगार गोडाउन के नजदीक तेजी से दौड़ रही कार चालक ने उन्हें ठोकर मार दी इसके बाद कार चालक फरार हो गया।

इस दुर्घटना में गंभीर घायल पूरण मांगीलाल तेली को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां कि डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस स्टेशन में घटना के बारे में शिकायत दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की है। दुकानदार के पिता मांगीलाल ने पुलिस में कार चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

बहन से मिलने जा रहे तीन भाई दुर्घटना ग्रस्त: एक की मौत, दो उपचाराधीन


वडोदरा जिले के सावली गांव से पास समखियारी के पास लकड़िया गांव में अपनी बहन के घर जा रहे तीन युवकों को ढवाणा गांव के पटिया के पास एक कार चालक ने टक्कर मार दी। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दो घायल युवकों को पहले सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए मोरबी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। हलवद पुलिस को जानकारी मिलने के बाद ने मौके पर जाकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया और आगे की जांच शुरू की


वडोदरा जिले के सावली तालुका के नारा गाँव से गजेन्द्र कुमार जितेन्द्रभाई परमार (19), वनराजसिंह अनुपम सिंह (24) और केतनसिंह अर्जुन सिंह (18) तीन पारिवारिक भाई हैं। तीनों बाइक लेकर वड़ोदरा से समकियारी के पास लकड़िया गांव में अपनी बहन के घर के लिए चले थे।

हलवड़ तालुका के धवना गांव के पाटिया के पास कार के चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। घटना में तीनो बाइक से गिर पडे और गजेंद्र कुमार परमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि वनराज सिंह और केतन सिंह ने हलवद सरकारी अस्पताल ले जाया गया।

अधिक इलाज के लिए मोरबी अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया। हलवद पुलिस को जानकारी मिलने के बाद ने मौके पर जाकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया और आगे की जांच शुरू की है। पुलस ने कार के नंबर के आधार पर कारचलाक को ढूंढने का प्रयास शुरू किया है।

आमने-सामने बाइक टकराने से दो भाई सहित तीन की मौत


नए साल के पहले दिन चीखली खेरगांव के समीप आछवानी गांव के नजदीक मार्ग दुर्घटना में दो बाइक आमने-सामने टकरा गई। इस घटना में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दो युवको घटनास्थल पर ही मर गए जबकि, अन्य एक को उपचार के दौरान ले जाने पर उसकी मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार चिखली तहसील के कल्यारी गांव में कोलाघाट में रहने वाले सुनील पटेल का भाई जिग्नेश पटेल और चचेरा भाई सावन पटेल सोमवार को यामाहा स्पोर्ट बाइक लेकर तीथल घूमने गए थे। सोमवार को दोपहर वहां से फोटो सेशन समाप्त कर आते समय 1:00 बजे के करीब अछवाणी डेबरपाडा फाटक के पास खेरगाम से पानी खड़क की तरफ जाने वाले रोड़ पर तेज गति से आ रहे सुभाष खंडुभाई पटेल की बाइक से उनके बाइक की टक्कर हो गई।

घटना में जिग्नेश पटेल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। उनके पीछे बैठे सावन जयंति पटेल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने पर मौत हो गई। जबकि दूसरी बाइक सवार चालक सुभाष पटेल की भी वहीं मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि जिज्ञेश सूरत के सचिन क्षेत्र में स्थित हीरों के कारखाने में नौकरी करता था। उसके घर में माता-पिता और भाई बहन है। नए साल के दिन एक ही परिवार के दो चचेरे भाइयों की मौत हो जाने के कारण पूरा गांव शोक में डूब गया है। घटना के सिलसिल में पुलिस ने जांच शुरू की है।

50 फुट ऊपर ब्रिज से युवक नीचे और ….जानकर आश्चर्य होगा!

ऐसे तो सड़को पर रोज नए-नए अकस्मात की घटनाएं सामने आती है। कई बार को घटनाए ऐसी होती है जो कि सुनकर भी होश उड़ जाते है। बुधवार की दोपहर को भी सूरत में एक ऐसी ही घटना हुइ जो कि सुनने वालों के दांत तले अंगुली आ गई। इस घटना में एक्सिडेंट कुछ इस प्रकार हुआ कि आप भी सुनकर कुछ देर सोचने के लिए जरूर मजबुर हो जाएंगे।


शहर के खटोदरा क्षेत्र में आज दोपहर बहुत अजीब गरीब घटना बनी है शराब के नशे में एक युवक 50 फीट ऊपर ब्रिज पर से नीचे जा रही कार पर गिर पड़ा। घटना में कार के कांच बाहर निकल गया। हालांकि वह युवक जीवित बच गया।

पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी दोपहर को एक शराबी ब्रिज पर से जा रहा था उस दौरान अचानक किसी कारणवश नीचे से जा रही कार पर जोर से गिर गया। घटना की जानकारी मिलते ही एंबुलेंस वहां पहुंची और घायल युवक को सिविल अस्पताल ले जाया गया।

बताया जा रहा है कि दोपहर के 1:00 बजे के करीब खटोदरा क्षेत्र में हुई इस घटना के कारण ब्रिज पर भी लोग रूक कर नीचे देखने लगे और थोडी देर में ही ट्रे्फिक जाम हो गया। घटना में ठीक बात यह रही कि चालक ने स्टेरिंग पर से काबू नहीं घुमाया और कार खड़ी कर दी यह घटना देखकर आसपास के लोग भी दंग रह गए थे।

वहां के लोगों ने 108 के फोन कर एंबुलेंस को बुलाया और युवक को सिविल अस्पताल में भेज दिया थाना की घटना में गाड़ी का कांच टूट गया। दिन भर यह घटना लोगों में

पिता की मौत के बाद पैदल यूपी जा रहे दो सगे भाइयों को ट्रक ने कुचला!!

सूरत
आप इसे कुदरत को कोप नहीं तो क्या कहेंगे? पिता की मौत के बाद सूरत से उनकी अंतिम विधी के लिए सूरत से यूपी के बाराबंकी जा रहे दो सगे भाईयों की अयोध्या हाइवे पर मार्ग अक्समात में मौत हो गई। साथ  में जा रहे उनके चाचा की भी मौत हो गई।शुुुक्रवार की सुबह पांच बजे के करीब  लखनउ-  अयोध्या हाइवे पर  हादसे में घायल जगदीश ने बताया कि वे लोग सूरत में सगे भाइयों जितेंद्र, शिशुपाल व उनके चाचा मोहन निषाद के साथ सचिन जीआईडीसी में लूम्स कारखाने में  काम करते थे।

लॉकडाउन के कारण उद्योग में उत्पादन 20 मार्च से ही बंद था। इस कारण सभी लोग बेरोजगार हो गए थे। उन लोगों का वहीं पर रुकने का इरादा था। हालांकि, पिछले सप्ताह अचानक जितेंद्र और शिशुपाल के पिता की बहराइच में तबीयत बिगड़ी और 12 मई की सुबह उनकी मौत हो गई।

इस पर उन लोगों ने पहले टिकट के लिए प्रयास किया लेकिन टिकिट नहीं मलने के कारण उसी  दिन शाम 5 बजे घर के लिए निकलने का फैसला कर लिया। लॉकडाउन के कारण वे लोग उस रात ही पैदल चलकर शहर से बाहर आ गए। वहां पर एक ट्रक मिल गया। वहाँ से जैसे पहुँचकर शुक्रवार सबेरे अपने गाँव जाने के लिए बाराबंकी नगर कोतवाली के पास वाहन का इंतज़ार कर रहे थे उस दौरान लखनऊ अयोध्या हाइवे पर तेज़ी से आ रहे ट्रक ने एक साथ सात जनों को कुचल दिया।

उल्लेखनीय है कि शहरों से गांव की ओर जा रहे श्रमिकों के साथ दुर्घटना का सिलसिला तेजी से चल रहा है। शनिवार को भी यूपी में एक मार्ग अकस्मात में 24 लोगों की मौत हो गई। इसके पहले महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ट्रेन से कुचलकर कई लोगों की मौत हो गई।

राजस्थान में सड़क दुर्घटना में सूरत के कपड़ा व्यापारी की पत्नी की मौत, पति और बच्चे दाखिल!!

सूरत
सूरत से राजस्थान जा रहे सूरत के कपड़ा व्यापारी की पत्नी की राजस्थान में मंगलवार सबेरे मार्ग दुर्घटना में दुखद मौत हो गई। इस दुखद घटना के कारण पूरे परिवार में शोक का माहौल है।

घटना के सिलसिले में मिली जानकारी के अनुसार सूरत में वेसू क्षेत्र की कैपिटल ग्रीन बिल्डिंग में रहने वाले कपड़ा व्यापारी भरत कुमार मांगीलाल धारीवाल सोमवार की रात आठ बजे के क़रीब अपनी पत्नी सीमादेवी और दो बच्चे( लड़का, लड़की) के साथ अपनी फोर व्हीलर से बाड़मेर ज़िले में जा रहे थे ।उस दौरान बाड़मेर ज़िले के धोरीमना के मांगता गाँव के पास सबेरे साढ़े सात बजे अचानक गायो का झुंड के आने से गाड़ी से क़ाबू खो बैठे। इससे गाड़ी पलट कर नीचे गिर गई। इस घटना में गंभीर चोट आने के कारण सीमा देवी की मौत हो गई, जबकि भरत भाई और दोनों बच्चों को गंभीर चोट आने के कारण ज़िला के अस्पताल में दाखिल किया गया है। घटना की जानकारी फैलते ही सूरत में और राजस्थान में परिवारजन शोकमग्न हो गए।


बताया जा रहा है कि भरतभाई और उनके छोटे भाई पिन्टूभाई धारिवाल की कपड़ा बाज़ार में एनटीएम में रिद्धि सिद्धि फ़ैशन नाम की कपड़े की दुकान है। दो दिन पहले ही पिन्टूभाई और उनके पिता सूरत से राजस्थान गए थे। उन्होनें वहाँ से पास की व्यवस्था कर भेजा था। लॉकडाउन के दौरान वतन घूमने यह परिवार जा रहा था और इस दुखद घटना का शिकार हो गया।