कुछ दिनों पहले ही महाराष्ट्र में एक पानी पुरी विक्रेता गंदे बरतन में और पानी से पानीपुरी बनाने का वीडियों वायरल हुआ था। इसके बाद हाल में ही यूपी के मेरठ से एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें किसी सामाजिक प्रसंग के दौरान भोजन बनाने वाला एक युवक तंदूरी रोटी बना रहा था और रोटी बनने के बाद इस पर थुककर रख रहा था।

इस तरह का वीडियों बड़ी तेजी से देशभर में वायरल हुआ था। रोटी बनाने वाले की इस हरकत के कारण रोग फैल सकता था। इसलिए इसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था। पुलिस ने उसे आज गिरफ्तार कर लिया।

इसके खिलाफ हिंदू जागरण मंच की ओर से शिकायत दर्ज करवाई गई थी। आरोपी की पहचान लिसाडी गेट के लखीपुरा निवासी नौशाद के तौर पर हुई थी। यह वीडियो मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र में विवाह के दौरान के होने की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि उसकी गिरफ्तारी भी एक कार्यक्रम के दौरान ही की गई। नौसाद को पकडने के बाद लोगों ने पीटाई कर दी और थाने ले गए।

पूछताछ के दौरान नौसाद ने स्वीकार किया कि वीडियो 16 फरवरी का है। वह अरोमा गार्डन मे खाना बनाने गया था। हालाकि उसने रोटी पर थूकने की बात से इन्कार कर दिया है। वह बीते 16 साल से यह काम कर रहा है।पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर रही है।