सूरत शहर के कुछ रास्तों पर फिर से एक बार उपद्रवियों का आतंक बढ़ गया है। रात को वहाँ से गुज़रते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है। सडकें के आस पास झाड़ियों में छुपे उपद्रवी चोरी लूट के साथ सामने वाले व्यक्ति को गंभीर तौर से घायल करने से भी नहीं चूकते। ऐसी ही एक घटना सचिन से हजीरा जाने वाले सड़कपर गुरुवार की रात को हुई घटना के बारे में गंभीर ढंग से घायल राहदारी ने शिकायत दर्ज करवाई है।
पांडेसरा के डुंडी गांव में अनुपम सिटी में रहने वाले प्रवीण रघुवर सिंह जो कि मूलत बिहार के औरंगाबाद के निवासी हैं और खजूर के डायमंड बूर्स के पास चामुंडा मोबाइल शॉप नाम की दुकान चलाते हैं। वह मनी ट्रांसफर का भी धंधा करते हैं।
गुरुवार की रात 8:00 बजे अपनी दुकान से बड़े भाई योगेंद्र सिंह से उधार लिए 1.70 लाख तथा पिता रघुवर सिंह से लिए 1.60 लाख रूपए और डायमंड बुर्स में काम करने वाले मजदूरों के मोबाइल के रिचार्ज के 25000, मनी ट्रांसफर के 150000 मिलाकर 5.10 लाख रुपए लैपटॉप के बैग में रखकर घर की ओर जा रहे थे। कुछ दूरी पर जाने पर खजोद डायमंड बूर्स से सचिन हजीरा हाईवे के पास रात के अंधेरे में झाड़ियों में छुप कर बैठे दो लुटेरे उनके सामने आ गए।
जब प्रवीण ने मोटरसाइकिल यू-टर्न करके भागने का प्रयास किया। इसके पहले ही एक लुटेरे ने लकड़ी का फटका प्रवीण के हेलमेट पर मारा और वह नीचे गिर पड़े। प्रवीण ने जैसे ही हेलमेट उतारा वैसे ही उसके बाएं कान पर डंडा मारा जिससे कि वह घायल हो गए। इसके बाद दोनो लूटरों ने लैपटॉप का बैग छीनने का प्रयास किया। परंतु प्रवीण ने हिम्मत दिखाते हुए हेलमेट से दोनों लुटेरों का प्रतिकार करने का प्रयास किया लेकिन तीसरे ने प्रवीण को पत्थर मारकर माथे में चोट पहुंचा 5.10 लाख रूपए छीन कर फरार हो गए।
घटना के बारे में पुलिस ने शिकायत दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में सचिन से हजीरा जाने वाले मार्ग पर लगाए गए कैमरों को भी खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि इस घटना में जल्दी ही तीनों लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा। गाँव के आस पास के लोगों का कहना है कि पहले भी इस तरह की छिटपुट घटनाएँ होती रही है।