पालनपुर के सेवियोन कमर्शियल बिल्डिंग में गुरुवार को चौथे मंजिल पर आग लग जाने के कारण भगदड़ मच गई थी। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।बताया जा रहा है कि सेनीटाइजर से आज किस तरह लगती है यह प्रयोग करने के चक्कर में वहां आग लग गई थी।


मिली जानकारी के अनुसार पालनपुर फायर स्टेशन के सामने सेवियोन कमर्शियल बिल्डिंग के चौथे मंजिल में दुकान नंबर में ऑनलाइन सामान बिक्री करने की दुकान थी।जिसमें कि कल दोपहर अचानक आग लग गई।जानकारी मिलने के बाद स्टेशन के अधिकारी टीम के साथ वहां पर पहुंच गए।

एक डेढ़ घंटे की मेहनत के बाद फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने आग पर काबू पा लिया।घटना में जल गए 19 साल के सोहम महेश भाई शाह को उपचार के लिए भेजा गया।

फ़ायर स्टेशन के पटेल ने मीडिया को बताया कि थे बिल्डिंग के चौथे मंजिल पर आग लगी थी।इसमें एक कर्मचारी ने सेनेटाइजर की बोतल जलाने पर जलती है कि नहीं परीक्षा करने के लिए प्रयोग किया। जिससे की आग लग गई।

ऑफिस में प्लास्टिक का सामान पड़ा हुआ था। जिसके चलते धीरे-धीरे आ गई दुकान में रखा हुआ सामान जलकर खाक हो गया युवक का प्रयोग जानलेवा हो सकता था।

उल्लेखनीय है कि सेनेटाइजर ज्वलनशील है यह तो उसकी बोटल पर लिखा भी रहता है लेकिन इसके बावजूद कई लोग ऐसी उल्टी सीधी हरकत कर अपने साथ दूसरों की जान के लिए भी जोखिम खड़ा करते है।