वृद्ध दंपत्ति को मारकर लाश के पास चक्कु के साथ ली थी सेल्फी


अहमदाबाद के हेबतपुरा में सिनियर सिटिजन दंपत्ति की हत्या के मामले में पुलिसने पकड़े तमाम आरोपियों की पूछताछ जारी है। जांच के दौरान एक आरोपी ने बताया कि उसने अशोक भाई का गला चक्कु से काटकर हत्या करने के बाद उसने लाश के पास बैठकर चक्कु के साथ सेल्फी ली थी। फिलहाल इस मामले में पकड़े गए पांचो आरोपी दस दिन के रिमान्ड पर हैं।

जांच में दो आरोपियों ने बताया कि उनकी बहनों की शादी होने से उन्हें दो लाख रूपए की जरूरत थी। इसलिए उन्होंने लूट करने की योजना बनाई थी। लूट के बाद पकड़ा जाने के भय से उन्होंने वृद्ध दंपत्ति की हत्या कर दी थी। नितिन गौड ने ज्योत्सना बेन और अशोक भाई की लाश के साथ सेल्फी ली थी। पुलिस ने उसका मोबाईल एफएसएल में जांच के लिए भेज दिया है।

आरोपियों ने बताया कि लूट के बाद दो-दो लोग अलग-अलग बाईक पर चले गए। दो आरोपियों ने यह भी कबूल किया कि बहन की शादी में दहेज के तौर पर बुलेट और ज्वैलरी के लिए लूट की, जबकि दो ने तो मौज-शौख के लिए ही रुपए लूटे थे। आप को बता दें कि कुछ दिन पहले हेबतपुरा के शांतिनगर में रहने वाले सिनियर दंपत्ति अशोक भाई और ज्योत्सना बेन के बंगले में घुसकर कुछ लोगों ने हत्या कर नकद और ज्वैलरी लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में तमाम आरोपियों को गिरफ्तार कर पुछताछ शुरू की है।