सूरत के घोडदोड रोड पर एक प्रतिष्ठित स्कूल के सोशल मीडिया के ग्रुप में किसी ने अश्लील फोटो रख देने के कारण विवाद शुरू हो गया है। स्कूल का कहना है कि यह लिंक डीईओ कार्यालय से आई थी, जो कि उन्होंने अभिभावको के ग्रुप में शेयर की है। इस बारे में शिक्षामंत्री, पुलिस कमिशनर तथा शिक्षणाधिकारी को भी शिकायत की गई है। फिलहाल इस मामले की जांच पुलिस कर रही है। जांच के बाद घटना में किस की गलती है यह स्पष्ट होगा।
मिली जानकारी के अनुसार ऑनलाइन शिक्षा तथा शिक्षक-अभिभावक एक दूसरे के संपर्क में बने रहे इसलिए स्कूल की ओर से एएसएस नामका व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। इस ग्रुप में विद्यार्थी, अभिभावक, शिक्षक, प्रिन्सिपल सहित स्कूल के स्टाफ जुडे हैं। स्कूल में स्कूल की आवश्यक जानकारी आदि रखी जाती है।
बीते दिनों स्कूल की परीक्षा के पेपर भी ऑनलाइन रखे गए थे। जब विद्यार्थी और अभिभावको ने ऑनलाइन पेपर के लिंक को खोलना चाहा तो गंदे फोटो दिखने लगे। यह देखकर अभिभावक और विद्यार्थी दंग रह गए थे।
इसे लेकर अभिभावको ने स्कूल की संचालकों को शिकायत की लेकिन स्कूल संचालकों का कहना है कि उन्होंने शिक्षणाधिकारी कार्यालय से जो लिंक आई वहीं लिंक रखी है। हालाकि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डीईओ का कहना है कि उन्होंने कोई लिंक नहीं भेजी। फिलहाल इस मामले की जांच पुलिस कर रही है। जांच के बाद घटना में किस की गलती है यह स्पष्ट होगा।
( फोटो प्रतीकात्मक है)