वीआईपी रोड स्थित श्री श्याम मंदिर, सुरतधाम में रविवार को मार्बल पूजा का आयोजन सुबह ग्यारह बजे से किया गया था।श्री श्याम मंदिर का निर्माण कार्य पिछले कुछ सालों से लगातार चल रहा है।मंदिर का निर्माण राजस्थान के मकराणा के सुप्रसिद्ध पत्थर संगमरमर से किया गया है।वर्तमान में मंदिर का निर्माण कार्य पूर्णतया की ओर है |
इसी कड़ी में मंदिर के अंजनी हॉल के गेट के बहार मार्बल लगने के साथ मंदिर में मार्बल का कार्य पूर्ण हो जायेगा | इसी अवसर पर श्री श्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा रविवार को विशेष पूजा का आयोजन रखा गया था | पूजा में पंडितों द्वारा कार्यकारिणी सदस्यों के हाथों विधिवत पूजा करवाई गयी एवं आरती की गई। इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रकाश तोदी, मंत्री सुशील गाड़ोदिया, कोषाध्यक्ष विनय बेरीवाला सहित अनेकों सदस्य उपस्थित रहे।
श्री श्याम सर्किल का कार्य शुरू !
श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी कपीश खाटूवाला ने बताया की ट्रस्ट द्वारा मंदिर के बहार मुख्य सड़क पर श्री श्याम सर्किल बनाया जायेगा, जिसका निर्माण कार्य तीव्र गति से शुरू कर दिया गया है | सर्किल का निर्माण भी मार्बल के पत्थर से किया जायेगा एवं इसकी डिज़ाईन मंदिर के अनुसार एक अलग स्वरूप में बनाई गयी है | जुलाई के अंत तक निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा |