कपड़ा बाजार में पेमेन्ट की स्थिति कोरोना के बाद लगातार बिगड़ती जा रही है। कुछ व्यापारी छह महीने बाद भी भुगतान नहीं करते हैं और डिफॉल्ट की स्थिति में माल वापस करने की धमकी देते हैं। जिन व्यापारियों ने बिल बनने के एक साल बाद भी भुगतान नहीं किया है। ऐसे व्यापारियों का जीएसटी पंजीकरण रद्द करने की मांग सूरत के व्यापारियों ने की है। जीएसटी अधिकारी ने व्यापारियों की बात उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
सूरत मर्केंटाइल एसोसिएशन की ओर से आयोजित बैठक में आज व्यापारियों ने जीएसटी विभाग के स्पॉट वेरिफिकेशन पर चर्चा की। जिसमें जीएसटी अधिकारी विमल सोनी ने व्यापारियों से कहा कि सत्यापन प्रक्रिया को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने व्यापारियों से कुछ बातों का ध्यान रखने का आग्रह किया। जैसा कि सभी व्यापारी अपनी दुकानों के आगे जीएसटी नंबर के बोर्ड लगाएं, प्रारंभिक सूचना दी कि जांच के दौरान व्यापारी अधिकारियों को सही जानकारी दें और पट्टों का नवीनीकरण कराएं।
व्यापारियों ने भुगतान की समस्या सोनी के समक्ष रखी और कहा कि कुछ व्यापारी समय से भुगतान नहीं करते हैं जिससे व्यवसाय की स्थिति अराजक हो गई है। जीएसटी का भुगतान समय पर नहीं करने वाले व्यापारियों की जानकारी हम देंगे और विभाग को ऐसे व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए और क्रेडिट ब्लॉक कर पंजीकरण रद्द करना चाहिए।
सूरत मर्कनटाइल एसोसिएशन द्वारा आयोजित रविवार की साप्ताहिक मीटिंग मनभरी फार्म पर बड़ी संख्या में व्यापारी आए। सभी व्यापारियों में जीएसटी के बढ़े दर से नाराज़गी दिखी।नरेंद्र साबू ने बताया व्यापार की स्थिति ऐसी है कि कपड़े पर जीएसटी 12 प्रतिशत करने से आमदनी अठन्नी और टैक्स कई गुना ज्यादा है।सूरत के 80% व्यापारी 5 करोड़ टर्नओवर कम के दायरे में आते हैं इस स्थिति में उनके अस्तित्व पर प्रश्नचिन्ह लग जाएगा |
करीबन 165 व्यापारियों ने आज की मीटिंग में थे। जीएसटी के नए नोटिफिकेशन पर नरेंद्र साबू ने व्यापारियों से बात की और गत सप्ताह के दौरान जो भी कार्रवाई हुई उससे अवगत कराया गया |टेक्सटाइल से जुड़े सभी घटकों में से 19 व्यापारियों की एक कमेटी बनाई गई है जो पूरे टेक्सटाइल उद्योग का प्रतिनिधित्व करेगी इस समस्या को लेकर इस संदर्भ में 1 दिसंबर बुधवार को गुजरात के वित्त मंत्री कन्नू भाई देसाई से मुलाकात की गई और उच्च अधिकारी तोरवणे और गुप्ता से मुलाकात हुई। उन्होंने कहा कि गुजरात प्रदेश प्रमुख सीआर पाटील और दर्शाना जरदोष से मिले और उनके मार्फत केंद्र में वित्त मंत्री कॉमर्स मिनिस्टर को अपनी बात बताएं।
आने वाले सप्ताह में दोनों मेंबर ऑफ पार्लियामेंट पाटिल और दर्शना बेन से मिलने टीम दिल्ली जाएगी और पूरी बात उनके सामने रखी जाएगी। बात नहीं बनी तो विरोध के लिए तैयार रहना पड़ेगा।मीटिंग में करीबन 35 आवेदन आए थे जिनमें से चार समस्या का तुरंत निकाल कर दिया गया और बाकी लीगल टीम और पंच पैनल को दे दिए गए आज की मीटिंग में आत्माराम जी बजारी सुरेंद्र अग्रवाल अरविंद जैन केवल हसीजा मुकेश अग्रवाल रामकिशोर बजाज मनोज अग्रवाल प्रकाश बेरीवाल संदीप गुप्ता जीतू सुराणा गौरव भसीन अशोक बजारी दीपक भाई भरत भाई हेमंत गोयल , उपस्थित थे।
सूरत मर्कनटाइल ऐसोसिएशन की ओर से मनभरी फार्म हाउस के प्रांगण में साप्ताहिक समस्या समाधान मिटिंग में लगभग 150 व्यापारी उपस्थिति में साइबर अपराध से सुरक्षा पर चर्चा की गई तथा पुलिस अधिकारियो ने साइबर संजीवनी एप जो कि साइबर अपराध से बचने के लिए लांच की गई अप्लीकेशन पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि साइबर संजीवनी एप प्रश्नोत्तरी के माध्यम से बहुत ही सरल भाषा में आपको साइबर अपराध की जानकारी तथा सुरक्षा उपायों की जानकारी है।
इस ऐप में साइबर क्राइम के प्रति कैसे सजग रहा जा सकता है तथा उसके लिए हमें क्या क्या उपाय करने चाहिए और हमें अपने महत्वपूर्ण संसाधनों का कैसे उपयोग करना चाहिए उसके बारे में प्रश्नोत्तरी के साथ समझाया गया है इसमें हम प्रश्नों के जवाब देकर साइबर क्राइम से कैसे बचा जा सकता है वह आसानी से सीख सकते हैं आपके साथ किसी भी प्रकार की ठगी हो सकती है। इसकी जानकारी दी है।
1- किसी का फोन आएगा और वह बोलेगा कि मैं आपकी बैंक से बोल रहा हूं आपका डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड है बंद हो गया है उसको चालू करवाने के लिए आप ओटीपी बताइए आपके पिन बताइए 2-आपके मोबाइल पर मैसेज आएगा जिसमें यह लिखा होगा कि बधाई हो आप 2500000 रुपए की लॉटरी जीत चुके हैं नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें और अपने लॉटरी के इनाम को क्लेम करें ऐसा करने पर भी आप अपना बैंक अकाउंट खाली करवा सकते हैं।
3-सामने से किसी लड़की का फोन आएगा और वह बोलेगी कि सर गलती से मैंने अपने जॉब इंटरव्यू में आपका मोबाइल नंबर दे दिया उस पर कोटि पी आया होगा आप वह मुझे बता दें तो ऐसे प्रकार के भी ओटीपी सामने वाले को नहीं दें इससे भी आपके साथ ठगी हो सकती है 4- वेबसाइट पर सर्फिंग करते वक्त भी आजकल कई पॉपअप्स दिखाई देते हैं उनको भी अलाउड नहीं करना चाहिए या उन पर क्लिक नहीं करना चाहिए जैसे कि आपको लिखा आएगा कि 6 महीने का नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रहा है लिंक पर क्लिक करें इस प्रकार के पॉपअप्स पर भी क्लिक करने से आपके साथ ठगी हो सकती ह 5-आजकल ई पेमेंट का जमाना है तो अपने बैंक पासवर्ड और कोई भी प्रकार का ओटीपी किसी भी व्यक्ति के सामने शेयर नहीं करें या उन्हें नहीं बताएं।
उपरोक्त सभी जानकारी हम सबके लिए व्यापार में समाज तथा परिवार के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि हम सभी किसी न किसी रुप में साइबर अपराध का शिकार होते रहते हैं। आज का समय ई-पेमन्ट तथा डिजिटल का है अतः सुरक्षा रखना तथा ठगी के तरीकों की जानकारी होना परम आवश्यक है इसलिए यह साइबर संजीवनी एप हमारे सबके लिए बहुत जरुरी है, हम सबको इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड करना चाहिए, यह हमारा आपका सुरक्षा कवच बनेंगा।
मीटिंग में 220 समस्याओं पर मंथन करके समस्या का निराकरण किया गया। इसमे से लगभग 15 समस्याओं को बातचीत करके हाथों हाथ सलटाया गया तथा बकाया समस्याओं को सुलझाने के लिए कोर कमेटी तथा वर्किंग कमेटी के पंच पैनल को व्यापारिक रीति-नीति सुलझाने हेतू सौंप दिया है ओर कुछ मामलें लीगल टीम को कानुनी कार्यवाही के लिए ट्रांसफर कर दिया है।
आज की मिटिंग में कोर कमेटी के (सुरेन्द्र अग्रवाल, आत्माराम जी बाजारी, अशोक गोयल, राजीव उमर , अशोक बाजारी , संजय अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, संदीप गुप्ता, हेमन्त गोयल तथा दुर्गेश टिबडेवाल ) तथा वर्किंग कमेटी के (अरविंद जैन, केवल असीजा, मुकेश अग्रवाल , रामकिशोर बजाज, रीतेश बुधिया, चीकू , प्रसान्त , राजेन्द्र कनोडिया , विमलेश जैन , राजेश गुरनानी जी, नितिन जी, भरत भाई जी, मदन जैन जी,प्रकाश बेरीवाल उपस्थित रहे। आज की बैठक में मुख्य मेहमान सूरत पुलिस-प्रशासन की तरफ से एजे परमार पीएसआइ सलाबतपुरा, रूस्तमपुरा, पुलिसचोकी तथा पीबी मेसवानिया, महिला पीएसआई, मानदरवाजा की विशेष उपस्थिति रही।
सूरत टेक्सटाइल मार्केट के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के चुनाव में शनिवार को सुबह 11 बजे मतों की गिनती शुरु हुई। इसमे विजयी पुरुष प्रत्याशियों में कमल विजय (514), कमलेश जैन (516), शांतीलाल सिंगी, (502), गोविन्द नारंग (344), दिनेश राठोड़ (508), पवन चुग (352), फूलचंद राठोड (500), बसंतीलाल भोगर (504), मदनगोलाल नारंग (357), रमेश दोशी (504), हरवंश अरोरा (485), अर्जुन फतेहपुरिया (476), ओमप्रकाश नारंग (421), राजेन्द्र ओरडिया (511), राजेश कमलानी (425), ललित राका (513), वरदी चंद मांडोत (468) का समावेश है। जबकि महिला विजई उम्मीदवारों में निर्मला जैन (520) एवं विमलादेवी साबू (358) का समावेश है। इसके अलावा चुनाव मैदान में रहे पुरुष प्रत्याशियों में गणेश जैन(303), जसराज भोगर (321), नरेन्द्र भोगर (315) को पराजय का मुंह देखना पड़ा। इसी तरह महिला प्रत्याशियों में रेशमा सतवानी (220) मत प्राप्त चुनाव हार गईं।
सूरत टेक्सटाइल मार्केट कमेटी में कुल 21 सदस्यों का चुनाव किया जाता है। इसमें एक सदस्य महानगर पालिका से होता है, जबकि एक सदस्य एससी-एसटी कोटे से चयन किया जाता है।
इन दोनों सदस्यों के चयन के बाद शेष 19 सदस्यों के लिए चुनाव कराये गये। जिसमें 17 पुरुष सदस्य तथा 2 महिला सदस्यों का चयन किया जाना था। चुनाव में पुरुष सदस्यों में 20 उम्मीदवार तथा महिला उम्मीदवारों में 3 सहित कुल 23 प्रत्याशी मैदान में थे।
संपूर्ण पुलिस वेरिफिकेशन के बाद ही स्टाफ रखे और पुराने स्टाफ को परिवार के तरह रखें
सूरत मर्कन्टाइल एसोसिएशन की रविवार दिनांक 25/07/2021 की समस्या समाधान मीटिंग में कपड़ा व्यापारियों की पेमन्ट सम्बंधित शिकायतों का ढेर लगा रहा। एसएमए प्रमुख नरेन्द्र साबू ने कहा कि सभी उद्यमियों को कोरोना की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए सावधानी पूर्वक व्यापार को आगे बढ़ाना होगा। कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश में मंदी और बेरोजगारी है। इस लिए सभी व्यापारी को व्यापार में बहुत बदलाव की जरुरत है। अपने व्यापार और व्यवहार में करना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि हर जगह ग्रेडेशन सिस्टम होता है आपके व्यापार में भी ए बी सी डी ग्रेट होती है। अभी आपको जो भी अपना पारंपरिक व्यापार है वह सिर्फ एक ग्रेड के व्यापारियों और एजेंट से ही करना चाहिए। बाकी जो आपके व्यापार में कमी रह जाती है,वह आपको ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म स्टार्ट करना पड़ेगा। पूरे हिंदुस्तान में 62 करोड़ जनता इंटरनेट यूज करती है और हर साल इसमें 25 से 50 परसेंट की बढ़ोतरी हो रही है।
एसएमए प्रमुख महामारी व व्यापारिक लॉकडाउन की वजह से आप लोगों को डायरेक्ट रिटेलर को ही कांटेक्ट करना पड़ेगा और उसका सबसे बड़ा माध्यम है ऑनलाइन। ऑनलाइन के माध्यम से व्यापार को आगे बढाने की अपार संभावनाएं हैं। महामारी की वजह से काफी बेरोजगारी वह धंधे में मंदी है आप लोग जो भी अपना स्टॉफ रखते हैं उसका कंपलीट पुलिस वेरिफिकेशन और पूरी जानकारी के साथ ही प्रतिष्ठान में रखें। व्यापारी के जो भी वफादार पुराने स्टाफ है वह उनकी एसेट हैं उन्हें संभाल कर रखे और परिवार की तरह रखें।
एसएमए की साप्ताहिक व्यापारिक मीटिंग में अशोक गोयल, राजू चिरानिया, दुर्गेश टिबड़ेवाल, महेश पाटोदिया, अशोक बजारी, जितेंद्र सुराणा, संदीप गुप्ता, मनोज अग्रवाल, राजीव उमर कमलेश जैन, केवल हसीजा, अरविंद जैन, दीपक भाई, मदन भाई, भरत भाई, पवन चुग, भरत भाई (वणकर टैक्सटाइल मार्केट) आदि सहित तकरीबन 95 व्यापारियों की उपस्थिति रही। मीटिंग में सूरत मर्केंटाइल एसोसिएशन की कोर कमेटी व वर्किंग कमेटी के सदस्यों ने शिकायतों को सुना। आज की साप्ताहिक मीटिंग में 145 मामले आए उनमें से 15 मामलों का तुरंत निपटारा हो गया। जबकि शेष मामलों को पंच पैनल और लीगल टीम के हवाले कर दिया गया।
सुरत मर्कन्टाइल एसोसिएशन ने शुरू किया सदस्य बनाने का कैंपेन,
अच्छा रिस्पांसकपड़ा बाजार मे व्यापारियों के हितों को लेकर तेजी से आगे बढ रही संस्था सूरत मर्कन्टाइल एसोसिएशन ने ज्यादा से ज्यादा व्यापारियों के हित को ध्यान में रखते हुए अपना सदस्य बनाने की शुरूआत की है। एसोसिएशन की ओर से सोमवार से तमाम मार्केटो में व्यापारियों को सदस्य बनाया जा रहा है। इस सिलसिले में व्यापारी की दुकान के आगे एसएमए का स्टीकर भी लगाया जा रहा है।
यह स्टीकर इस बात का प्रतीक है कि संबंधित व्यापारी सूरत मर्कन्टाइल एसोसिएशन का सम्मानित सदस्य है। साथ ही इस व्यापारी से कोई चीटर धोखाध़डी की कोशिश नहीं करे। दो दिन से यह कार्यक्रम तेजी से आगे बढ रहा है।आज मिलेनियम मार्केट ने कई व्यापारी जुड़े और दुकान के आगे स्टिकर लगाया। संस्था के प्रमुख नरेन्द्र साबु ने बताया कि कपड़ा बाजार के व्यापारियो को संस्था में जोडकर सभी व्यापारियों का हित करने के उद्देश्श्य से यह शुभ कार्य शुरू किया गया है। इसे अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। एक सप्ताह तक यह कार्यक्रम चलेगा।
हेल्प डेस्क की मदद 4.75 लाख का फंसा पेमेन्ट मिला हाल में ही सूरत मर्कन्टाइल एसोसिएशन की ओर से कपडा बाजार में व्यापारियों को तुरंत मदद मिल सके इसलिए सभी मार्केटो में हेल्पडेस्क बनाया गई है। हेल्प डेस्क के राजकुमारा चिरानिया की मदद से प्रदीप गोयल का 475000 रुपए का पेमेन्ट सरलता से मिल गया। उल्लेखनीय है कि एसएमए की इस सेवा के कारण कई व्यापारियों के पेमेन्ट मिल रहे है। कोरोना काल में व्यापारियों के अटके पेमेन्ट फंसने के कारण उन्हें बहुत राहत हो रही है।
सूरत मर्कन्टाइल एसोसिएशन(एसएमए) की ओर से व्यापारियों को अपने साथ जोड़कर आगे की दिशा में ले जाने का प्रयास जारी है। एसएमए में व्हाट्एप ग्रुपों से हजारों व्यापारी जुडे है, जो व्यापारी अभी तक नही जुड पाये हैं उन सभी को संस्था से जोडकर ,उनको व्यापारिक लाभ व सेवा की जानकारी देने का एक प्रयास सोमवार से सभी व्यापारियों को मिले़,इसके लिए एसएमए के सदस्य सभी व्यापारियों की दुकान दुकान जाकर उन्हें मेम्बर बनायेगें व दुकान पर एसएमए का स्टीकर लगायेगें।
सूरत मर्कन्टाइल ऐसोसिएशन की व्यापारी समस्या समाधान मिटिंग कोरोना महामारी तथा लॉकडाउन व राजकीय तथा प्रशासनिक गाइडलाइन के अनुसार रविवार दिनांक 20/06/2021 को 09/30 बजे सबेरे मनभरी फार्म हाउस के प्रांगण में प्रमुख नरेन्द्र साबू के नेतृत्व में तथा कोर कमेटी व वर्किंग कमेटी के पंच पैनल के सदस्यों की उपस्थिति में शुरु की गयीं हैं। कोर कमेटी तथा पंच पैनल के उपस्थित सदस्यों में आत्माराम बाजारी,राजीव उमर, अशोक बाजारी, राजकुमार चिरानिया, संजय अग्रवाल,मनोज अग्रवाल, केवल असीजा,मुकेश अग्रवाल,अरविन्द जैन,दिपक ,दुर्गेश टिबडेवाल एवं हेमन्त गोयल रहें ।
प्रमुख नरेन्द्र साबू ने स्वागत उदबोधन के बाद आज के व्यापारिक परिस्थितियों पर हालात की समीक्षा की। आज की व्यापारी समस्या समाधान मिटिंग में 38 व्यापारियो की 105समस्याओं को सुना गया है।जिसमें से 8मामलो का निवारण पंच पैनल के सदस्यों ने हाथों हाथ अपनी कुशलता से व्यापारिक रीति-नीति से निवारण कर दिया है तथा कुछ मामलें की लीगल एडवाइजर रीना सोलंकी जी को कानुनी कार्यवाही के लिये ट्रांसफर कर दिये है
कोरोना महामागरी के कारण उत्पन्न आपत्तिकाल परिस्थितियों के कारण लाकडाउन ने पिछले वर्ष से लेकर आज तक कपडा व्यापार को मरणासन्न हालत में पहुंचा दिया है।व्यापारी इस समस्या से पहले से ही परेशान है। ऐसे में अन्य राज्यों में बेचे गए माल भी रिटेल बाज़ार में नहीं बिकने के कारण व्यापारी वापिस भेज रहे है। इससे कपड़ा व्यापारियों की समस्या और बढ़ गई है।
सूरत के व्यापारियों के लाखों रूपए फँस गए है। इस परिस्थिति को समझते हुए सूरत मर्केंटाइल एसोसिएशन ने अन्य राज्यों के व्यापारियों से इस दौर में सहयोग करने की अपील की है। एसएमए का कहना है कि इस विपत्ति काल में व्यापारियों को एक दूसरे को सहयोग करना चाहिए ताकि व्यापार जिन्दा रहें।
अभी हाल में बाहर गांव के कुछ व्यापारियों ने इस विपत्तिकाल मे गैर व्यापारिक तरीके से रिटर्न गुड्स भेज रहे हैं तथा पेमन्ट को भी ब्लाक कर रहें हैं।। उन सभी व्यापारियों से अपील है कि ऐसा गैर व्यापारिक कार्य नहि करें क्योंकि सूरत में यही कपडा बनता है तथा भविष्य में भी यही सब बिकने वाला है अतः धैर्य रखें तथा व्यवहार ओर व्यापार बनायें रखें।
किसी भी विशेष परिस्थिति में रिटर्न गुड्स जरुरी हैं तो सप्लायर से बात करके सहमति बनाकर ही Gr भेजें । बैगर सहमति के गैर व्यापारिक तरीके से रिटर्न गुड्स भेजने वाले व्यापारी का नाम सूरत कपडा बाजार के 150 व्हाटसएप ग्रुप में सार्वजनिक किया जायेगा।सप्लायर की सहमति से व्यापारिक रीति-नीति से ना समझने पर कानुनी कार्यवाही भी की होगी ।
सूरत मर्कन्टाइल ऐसोसिएशन की ओर से रविवार कोप्रमुख नरेन्द्र साबू के नेतृत्व में मनभरी फार्म हाउस के प्रांगण में एसएमए कोर कमेटी तथा वर्किंग कमेटी के सभी सदस्यों व कपडा मार्केट के सैकड़ों व्यापारियों की उपस्थिति में साप्ताहिक व्यापारिक समस्या समाधान मीटिंग का आयोजन किया गया।
एसएमए प्रमुख नरेन्द्र साबू ने बताया कि कपड़ा मार्केट में मुख्यतः विलंब से भुगतान एवं ठगी की समस्याएं है। इस समस्या सहित अन्य व्यापारिक समस्या के साथ एसएमए संपूर्ण रुप से व्यापारियों के साथ खड़ा हुआ है।
बहुत ही शीघ्र सूरत मर्कनटाइल एसोसिएशन सूरत कपडा बाजार की जो मुख्य मुख्य समस्याओं को लेकर एक बहुत ही ठोस तथा सकारात्मक कदम उठाने की व्यापारी के हितार्थ कार्यवाही करने जा रही है,जिसकी जानकारी आपको अति शीघ्र दी जायेंगी।
अतः सभी व्यापारियों से सानुरोध निवेदन है कि संगठन की शक्ति को बढ़ाने के लिए आप सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में संगठन से जुडे़। सूरत मर्केंटाइल एसोसिएशन की व्यापारिक मध्यस्थता से काफी अच्छे रिजल्ट आ रहे हैं लोगों का पुराना अटका हुआ पैसा बहुत आ रहा है।
करीबन 1 महीने पहले कोहिनूर मार्केट के व्यापारियों का 30 पार्टियों में सवा करोड़ रुपए अटका हुआ था। सूरत मर्केंटाइल एसोसिएशन की मध्यस्थता से करीबन उनकी अस्सी नब्बे परसेंट रिकवरी हो गई। मीटिंग का संचालन और समस्याओं का विवरण दुर्गेश टिबडे़वाल ने दिया।
फैडरेशन ऑफ गुजरात वेल्फेयर विवर्स एसोसिएशन की ओर से शनिवार को ग्रे की डिलिवरी पर ट्रान्सपोर्टेशन चार्ज लेने का फैसला किया है। सूरत मर्कन्टाइलए एसोसिएशन ने इसका विरोध किया।
सूरत मर्कन्टाइल एसोसिएशन की ओर से रविवार शाम 4 से 5 बजे मनभरी फार्म हाउस के प्रांगण में नरेन्द्र साबू के नेतृत्व में तथा कोर कमेटी व वर्किंग कमेटी के सभी सदस्यों की उपस्थिति में समस्या समाधान मिटिंग हुई। मीटिंग में विवर द्वारा सूरत कपडा मार्केट में डिलीवरी चार्ज करने के निर्णय पर भी चर्चा की गई, तथा सभी व्यापारियों ने एकमत से उपरोक्त डिलीवरी चार्ज नियम का विरोध करने का निर्णय लिया सभी व्यापारियों ने एक स्वर से कहा है कि पुराने नियम के अनुसार ही माल की डिलीवरी ली जायेगी तथा कोई भी नया नियम नहीं मानेगा।
व्यापारियों का कहना था कि इस तरह से अचानक कोई भी निर्णय थोप दिए जाने से नही माना जाएगा। यदि विवर्स पुराने नियमों के अनुसार व्यापार करेगे और ग्रे की डिलिवरी देंगे तो ही माल लेंगे।
इसके अलावा मीटिंग में व्यापारियों ने अपनी अपनी समस्याएं कही। प्रमुख नरेन्द्र साबू ने सुनवाई की तथा समस्याओं का विवरण आत्माराम बाजारी ने दिया । मिटिंग का संचालन दुर्गेश टिबडेवाल ने किया।सभी समस्याओं को समाधान के लिए कोर कमेटी तथा वर्किंग कमेटी के पंच पैनल को सौंप दिया तथा कुछ शिकायतों को लीगल टीम की एडवाइजर रीना सोलंकी को सलाह मशविरा के लिए ट्रांसफर कर दिया।
नरेन्द्र साबू ने बताया कि सूरत मर्कनटाइल ऐसोसिएशन 1 अप्रैल से सूरत कपडा बाजार के व्यापारियों की सलाह मशवरा के बाद ट्रेडर्स, वीवर तथा मिल से सम्बंधित व्यापार की गाइडलाइन जारी करेंगी।
दूसरी ओर सूरत टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन की ओर से भी ग्रे पर ट्रान्सपोर्टेशन चार्ज को ले कर शाम साढ़े चार बजे सूरत टैक्सटाइल मार्केट में मीटिंग बुलाई है।