सूरत मर्कनटाइल ऐसोसिएशन के तत्वावधान में व्यापारी समस्या, समाधान साप्ताहिक मिटिंग रविवार को मनभरी फार्म हाउस के प्रांगण में आयोजित की गई।
मीटिंग के दौरान गोलवाला मार्केट के व्यापारी पंकज जैन, आकश फेशन 3035 गोलवाला मार्केट जो पहली बार मिटिंग में आये और उन्होने अपनी आप बिती बताई और कहा की सुरत मर्कन्टाइल एशोसियेशन के जो मैसेज और अखबार की कटींग आते है उनको जो व्यापारी उन्हे उनका बकाया पेमेंट नही भेज रहे। उन व्यापारियों को भेजना शुरू किया और कड़े शब्दों में आगाह किया कि आप कि शिकायत सुरत मर्कन्टाइल एशोसियेशन को करूंगा। उनको करीब 75 लाख रुपये लेने थे, और उसमें से 40 लाख का पेमेंट उन मैसेजों को भेजने के बाद आ गया जो किसी करिश्मे से कम नहीं था।
एसोसिएशन के लिए ऐतिहासिक दिन
एसएमए के प्रमुख नरेन्द्र साबु ने कहा कि 16 फरवरी 2021 का दिन सूरत मर्केंटाइल एसोसिएशन के लिए एतिहासिक दिन था। गुजरात हाईकोर्ट ने अपने फैसले में सुरत मर्कन्टाइल एशोसियेशन की मध्यस्थता के अनुसार ही सरवना गोल्ड वाली पार्टी को भुगतान करना पडेगा का एतिहासिक फैसला दिया है, वाकई 16 फरवरी 21 को सुरत मर्कन्टाइल एशोसियेशन के लिए ऐतिहासिक है।
--
बंद का विरोध
नरेन्द्र साबु ने बताया कि एसएमए 26 फरवरी 2021 के बंद के आह्वान का विरोध करता है। बंद किसी समस्या का समाधान नहीं है अपितु अपनी बात को कोर्ट के मार्फत रखना ही सही समाधान है और सुरत मर्कन्टाइल एशोसियेशन ने कोर्ट की कार्रवाई शुरू भी कर दी है। सूरत मर्केंटाइल एसोसिएशन के प्रमुख नरेंद्र साबू के अनुरोध पर एसोसिएशन के लीगल सेल के वकील विनय श्राफ ने गुजरात उच्च न्यायालय के समक्ष इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) से संबंधित कई मुद्दों पर, जो व्यावसायिक समुदाय को बहुत परेशान कर रही हैं।
गुजरात उच्च न्यायालय के समक्ष चार अलग-अलग रिट याचिकाएं दायर की हैं।
1. जीएसटी अधिनियम की धारा 16 (2) (सी) की संवैधानिक वैधता को चुनौती को चुनौती दी गई है, जो आईटीसी के लाभ को खरीदार को अस्वीकार करती है, यदि सप्लायर द्वारा सरकार को कर का भुगतान नहीं किया गया है;
2. जीएसटी के रुल 36(4) की संवैधानिक वैधता को चुनौती दी गई है, जो खरीदार द्वारा प्राप्त किए जाने वाले इनपुट टैक्स क्रेडिट की राशि कुछ सप्लायरों द्वारा जीएसटीआर1 अपलोड नहीं किए जाने पर,अपलोड किए गए जीएसटीआर-1 के इनपुट टैक्स क्रेडिट की राशि की 5% तक प्रतिबंधित करता है;
3. जीएसटी के रुल 86ए की संवैधानिक वैधता को चुनौती दी गई है, जो बिना नोटिस जारी किए और बिना निष्पक्ष सुनवाई का अवसर दिए, जीएसटी अधिकारी को इलेक्ट्रॉनिक क्रेडिट लेजर को अवरुद्ध करने की बेलगाम शक्ति देता है;
4. जीएसटी अधिनियम की धारा 16(4) की संवैधानिक वैधता को चुनौती दी गई है।
--
पेमेन्ट समय पर देने की अपील का असर
सुरत मर्कन्टाइल एशोसियेशन के द्वारा की गई अपील की 31/12/2019 तक की बकाया पेमन्ट 31/01/2021 तक नहि भेजने वाले व्यापारीयो के खिलाफ लेनदार द्वारा व्यापारिक बहिष्कार, सोशल मीडिया पर नाम सार्वजनिक करने तथा कानुनी कार्यवाही की जायेगी , अपील का बहुत ही शानदार ओर सुखद परिणाम मिला है और 80 % व्यापारियों का बकाया और पुराने अटके पेमन्ट मिलने शुरू हो गये हैं।। इस विषय पर सूरत मर्कनटाइल ऐसोसिएशन के मंच पर नाम सार्वजनिक करने के लिए व्यापारी को अपने लैटर पैड पर सहमति पत्र लिखकर देना होगा।।
जिला सत्र न्यायालय सूरत के बाद गुजरात हाईकोर्ट जमानत याचिका रद्द की
शहर का टेक्सटाइल उद्योग देश-विदेश में प्रख्यात है। साथ ही यहां तैयार होने वाले कपड़े देश के विविध शहरों-मंडियों के अलावा दुनिया के कई देशों में भेजे जाते हैं। लेकिन उधार में बिकने के कारण अनेकों मंडियों में सूरत के व्यापारियों के करोड़ों रुपये फंस जाते हैं। रुपये अटकने के बाद कभी-कभी तो सेटेलमेन्ट से अमुक पेमेन्ट मिल जाते हैं। जबकि कभी पार्टी ही उठ जाती है। जिससे सूरत के व्यापारियों का बड़ा नुकशान होता है। लेकिन व्यापारिक संगठन सूरत मर्केन्टाइल एसोसिएशन की सक्रियता से पैसे नहीं देने वाले व्यापारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के साथ ही बकाये पेमेन्ट की उम्मीद जगने लगी है।
एसएमए के प्रमुख नरेन्द्र साबु ने बताया कि सूरत टेक्सटाइल मार्केट में व्यापार करने वाले श्री पति साड़ीज के प्रोप्राइटर किरण बसंतीलालजी राठोड ने चेन्नई की पार्टी सरवना स्टोर्स गोल्ड के प्रोप्राइटर पलक दुरई (निवासी- 130-132 उसमान रोड टी. नगर चेन्नई के खिलाफ 24-12-2020 को सलाबतपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
सरवना स्टोर्स गोल्ड के यहां सूरत के तकरीबन 45 व्यापारियों के यहां से 4 करोड़ 2 लाख, 61 हजार 53 रुपये का माल उधार में लेने के बाद भुगतान करने के बजाय आना-कानी कर रहा था। लेकिन व्यापारियों की पेशकश के बाद सूरत मर्कन्टाइल एसोसिएशन के प्रमुख नरेन्द्र साबू ने मध्यस्थता कर मामले का निपटान का प्रयास किया था। लेकिन मध्यथता के बावजूद चेन्नई की पार्टी द्वारा पेमेन्ट नहीं करने पर सलाबतपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।
सलाबतपुरा थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद सरवना स्टोर्स गोल्ड के प्रोप्राइटर पलक दुरई ने सेशन कोर्ट सूरत में जमानत याचिका दायर की थी, लेकिन सूरत मार्कन्टाइल एसोसिएशन की लीगल एडवाइजर रीना सोलंकी की धारदार दलीलें के बाद न्यायाधीश ने जमानत याचिका खारिज कर दी। इसके बाद आरोपी पकल दुरई ने गुजरात हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद आरोपी की जमानत याचिका खारिज करते हुए आरोपी को सूरत मर्केन्टाइल एसोसिएशन की मध्यथता में सभी व्यापारियों के बकाये के सेटेलमेन्ट के बाद आगामी 7-5-2021 को अदालत में पेश होने का आदेश दिया है। हालांकि इस बीच पुलिस गिरफ्तारी से आरोपी को राहत भी दी है।
सूरत मर्कन्टाइल ऐसोसिएशन के द्वारा की गई अपील की 31/12/2019 तक की बकाया पेमन्ट 31/01/2021 तक नहीं भेजने वाले व्यापारियो के खिलाफ लेनदार द्वारा व्यापारिक बहिष्कार, सोशल मीडिया पर नाम सार्वजनिक करने तथा कानुनी कार्यवाही की जायेगी इस अपील का असर दिखने लगा है। सैकड़ों व्यापारियों को बकाया पुराने अटके पेमन्ट मिलने शुरु हो गए हैं।
सूरत मर्कन्टाइल एसोसिएशन की ओर से रविवार का आयोजित मीटिंग में सूरत के व्यापारी तुलसी ट्रेंड्स ने बताया कि सुरत मर्कनटाइल ऐसोसिएशन की इस अपील के परिणाम स्वरूप उनकी बकाया लगभग एक करोड़ की बकाया 25-30 पार्टीयो मे थी जिसमें से पिछले 15 दिन में लगभग 10-12 लाख रुपया वसूल हो चुका है तथा काफी रुपया आने की तैयारी में है।
इसी तरह से अन्य एक ईरोड के व्यापारी ने भी अपनी 21 लाख रुपया बकाया की समस्या सूरत मर्कनटाइल ऐसोसिएशन के सामने रखी है।आज की मिटिंग में भी काफी व्यापारीयो की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए सभी पंच पैनल के सदस्यों ने दोनों पक्षों से बात करके तथा दोनों का पक्ष जानकर सहमति के आधार शिकायत का निवारण किया गया है।
कुछ समस्याओं का समाधान हाथों हाथ किया गया तथा कुछ समस्याओं की समाधान प्रक्रिया जारी है। कुछ शिकायतों को लीगल टीम की हेड एडवोकेट रीना सोलंकी जी को सलाह मशविरा के लिए ट्रांसफर कर दिया है। आज की मिटिंग में कुछ खास विषय पर प्रमुख नरेन्द्र साबू ने व्यापारीयो का ध्यान आकर्षित किया।
उनका कहना है कि जिन व्यापारियों का 31/12/2019 तक का पेमन्ट बकाया है अगर वह पेमन्ट सूरत मर्कनटाइल ऐसोसिएशन की अपील के बाद भी नहि आ रहा है तो व्यापारी उक्त व्यापारी को बोले की अगर उसका पेमन्ट नहि भेजने पर लेनदार व्यापारी सूरत मर्कनटाइल ऐसोसिएशन के मंच पर उसका तथा एजेन्ट का नाम सार्वजनिक करेंगा तथा कानुनी कार्यवाही भी करेंगा ।।
इस विषय पर सूरत मर्कनटाइल ऐसोसिएशन के मंच पर नाम सार्वजनिक करने के लिए व्यापारी को अपने लैटर पैड पर सहमति पत्र लिखकर देना होगा। जो भी व्यापारी पुराना पेमन्ट क्लीयर नहि करेंगे उनका सूरत कपडा मार्केट के सभी व्यापारियों द्वारा बहिष्कार किया जायेगा तथा उनका नाम सार्वजनिक होंगा। साबू ने कहा कि आप सब अपना व्यापार बहुत सोच समझ कर तथा पुरी जानकारी लेकर ही व्यापार करें।।माल बेचने का उतावलापन बहुत बडे नुकसान का कारण बन सकता है।।सुरक्षा तथा सावधानी से व्यापार करें ।।
सूरत मर्कन्टाइल एसोसिएशन की ओर से व्यापारियो समस्या, समाधान साप्ताहिक मिटिंग शुक्रवारको न्यू टीटी मार्केट के बोर्ड रुम में आयोजित की गई।मिटिंग का आयोजन एसएमए के प्रमुख नरेन्द्र साबू के नेतृत्व में किया गया सभी व्यापारियों की समस्या की सुनवाई नरेन्द्र साबू ने की तथा कोर कमेटी ओर वर्किंग कमेटी के पंच पैनल को समस्या समाधान हेतू सौंप दिया गया।
आज की मिटिंग में भी काफी व्यापारीयो की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए सभी पंच पैनल के सदस्यों ने दोनों पक्षों से बात करके तथा दोनों का पक्ष जानकर सहमति के आधार शिकायत का निवारण किया। कुछ समस्याओं का समाधान हाथों हाथ किया गया तथा कुछ समस्याओं की समाधान प्रक्रिया जारी है। कुछ शिकायतों को लीगल टीम की हेड एडवोकेट रीना सोलंकी को सलाह मशविरा के लिए ट्रांसफर कर दिया।
1-आज की मिटिंग में कुछ खास विषय पर प्रमुख नरेन्द्र साबू ने व्यापारीयो का ध्यान आकर्षित किया है, उनका कहना है कि जिन व्यापारियों का 31/12/2019 तक का पेमन्ट बकाया है अगर वह पेमन्ट सूरत मर्कनटाइल ऐसोसिएशन की अपील के बाद भी नहि आ रहा है तो व्यापारी उक्त व्यापारी को बोले की अगर उसका पेमन्ट 31/1/2021 तक नहि भेजने पर लेनदार व्यापारी सूरत मर्कनटाइल ऐसोसिएशन के मंच पर उसका तथा एजेन्ट का नाम सार्वजनिक करेंगा तथा कानुनी कार्यवाही भी करेंगे।
इस विषय पर सूरत मर्कन्टाइल ऐसोसिएशन के मंच पर नाम सार्वजनिक करने के लिए व्यापारी को अपने लैटर पैड पर सहमति पत्र लिखकर देना होगा।
2-जो भी व्यापारी पुराना पेमन्ट क्लीयर नहि करेंगे उनका सूरत कपडा मार्केट के सभी व्यापारियों द्वारा बहिष्कार किया जायेगा तथा उनका नाम सार्वजनिक होंगा ।।
3-सूरत मर्कनटाइल ऐसोसिएशन में आने वाली व्यापारिक समस्याओं का 50% से 60 % तक समाधान बहुत ही सकारात्मक तथा व्यापारी हित में निवारण हो रहा है।
यह फैसले कोर कमेटी के सदस्य सुरेन्द्र जी अग्रवाल, आत्मा राम बाजारी,अशोक गोयल, महेश जी पाटोदिया,हेमन्त गोयल, एवं दुर्गेश टिबडेवाल तथा वर्किंग कमेटी के सदस्य मदन जैन, केवल असीजा, दीपक अग्रवाल, सुरेश बोथरा, महेश केडिया, कमलेश जैन, भरत जैन, विक्रम जैन,हितेश कोठारी,रामकिशोर.विमलेश जैन की उपस्थिति में किया गया।
सूरत मर्कन्टाइल एसोसिएशन की ओर से रविवार को मनभरी फार्म हाउस के प्रांगण में साप्ताहिक व्यापारी समस्या समाधान मिटिंग का आयोजन प्रमुख नरेन्द्र साबू नेतृत्व में कोर कमेटी तथा वर्किंग कमेटी के पंच पैनल के सदस्यों की उपस्थिति में किया गया है।
नरेन्द्र साबू ने कहा कि व्यापारियों को माल बेचने से पहले एजेन्ट, आडतिया तथा व्यापारी का बराबर 4 रेफरेंस निकालने के बाद ही माल भेजना चाहिए। माल बेचने का उतावलापन बहुत बडे नुकसान का कारण बन सकता है। माल बेचने से पहले एजेन्ट, आढती की सम्पूर्ण जबाबदेही निश्चित करनी चाहिए तथा लेनी चाहिए।
जिन व्यापारियों से सूरत के व्यापारियों का पुराना पेमेंट अगर 31 जनवरी 2021 तक क्लियर नहीं होता है तो सूरत का व्यापारी चाहे तो उन एजेंटों का और व्यापारियों का नाम सूरत मर्केंटाइल एसोसिएशन सार्वजनिक करेंगा।।
पिछले सप्ताह भागलपुर के व्यापारी राहुल भाई आए थे उनकी तीस लाख रुपये की बहुत बडी रकम सूरत में बाकी है उसमें से 2 लाख रुपया सूरत मर्कन्टाइल एसोसिएशन ने दिलवा दिया है तथा 3,00,000 मंगलवार को सूरत की पार्टी ने देने का आश्वासन दिया है। अन्य एक घटना में ईरोड की पार्टी भुवनेश डागा को सूरत की पार्टी से 16,00,000 रुपया लेना है इस समस्या का समाधान भी सूरत मर्कनटाइल एसोसिएशन कर रहा है।
आज की मिटिंग में भी सैकडों व्यापारियों की उपस्थिति में समस्याओं को प्रमुख नरेन्द्र साबू ने कोर कमेटी तथा वर्किंग कमेटी की पंच पैनल की निगरानी में सुनवाई करते हुए सभी समस्याओं को समझने तथा समाधान के लिए अलग-अलग पंचों को नियुक्त किया गया है।
मिटिंग के अंत में प्रमुख नरेन्द्र साबू जी पुनः सभी व्यापारियों से अनुरोध किया है कि आप अपने व्यापार को तथा अपने से जुडे सभी व्यापारियों को व्यापारी सुरक्षा कवच अर्जुन एप में रजिस्टर्ड करें।
माहेश्वरी मेरिज ब्यूरो का स्नेह मिलन रविवार को उल्लासपूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ।श्री माहेश्वरी मेरिज ब्यूरो के गठन के ३५, वर्ष पूर्ण होने पर समाज के करीब ८०-९०,सदस्य महानुभाव मनभरी वाटिका में एकत्रित हुए। दोपहर भोजन के साथ विभिन्न कार्यक्रमों हुए। साथ ही राम मंदिर मे सहयोग राशि हेतु आवाह्न किया गया।
भिन्न भिन्न चर्चाओ के हास्य के साथ टॉक शो किया गया। जिसमें सभी उम्र के लोगों ने रुचि से भाग लिया। अरविंद साबू के द्वारा गीता पर जीवन का मुख्य क्या लक्ष्य है। इस पर विचार रखे गए।प्रदेश अध्यक्ष गजानंद जी राठी के नेतृत्व में श्याम जी राठी ने राम मंदिर मे सहयोग राशि हेतु आवाह्न किया।
माहेश्वरी समाज के द्वारा करीब एक करोड़ इकठ्ठा करने का संकल्प लिया। मेरिज ब्यूरो के अध्यक्ष रामवतार जी साबू ने संगठन के कार्यों से अवगत कराया।सचिव मानक जी राठी ने सबका आभार व्यक्त किया वह कोषाध्यक्ष डा. राठी ने कोरोना क टीके बारे में विस्तार से समझाया।पुरा कार्य क्रम संदेश लिये हुए वह हास्य से पूर्ण रहा सभी ने प्रोग्राम की भूरी भूरी प्रशंसा की।
उल्लेखनीय है कि हाल में ही सूरत के हीरा उद्यमी गोविंद धोलकिया ने भी राम मंदिर के लिए बड़ी रकम दान देने की घोषणा की है। इसके अलावा सूरत के कई उद्मयियों ने अयोध्या में निर्माणाधिन राममंदिर के लिए लाखो रुपए दान में दिए। कई संस्थाओने ने भी बड़ी रकम दान में दी
सूरत मर्कनटाइल एसोसिएशन ने सूरत कपडा मार्केट के व्यापारियों की समस्याओं को लेकर SMA प्रमुख नरेन्द्र साबू के नेतृत्व में SMA कोर कमेटी के सदस्य (हेमन्त गोयल,गौरव भसीन तथा दुर्गेश टिबडेवाल) के प्रतिनिधि मण्डल ने भारत सरकार की केन्द्रीय कपडा मन्त्री स्मृति ईरानी से मुलाकात की तथा कपडा उद्योग की समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा।
वस्त्रमंत्री स्मृति ईरानी ने बहुत ध्यान तथा सरलता से SMA प्रमुख नरेन्द्र साबू व प्रतिनिधि मण्डल की बातों को सुना तथा आश्वासन दिया है कि सभी समस्याओं का समाधान सभी समबन्धित विभाग से बात करके अति शीघ्र समाधान किया जायेगा।सूरत मर्कनटाइल ऐसोसिएशन ने अपने ज्ञापन में निम्नलिखित मुद्दों को उठाया।
1) पुरे कपडे व्यवसाय पर GST नियम में सरकार द्वारा किये गए बदलाव 86A के कारण प्रत्येक व्यापारी में CREDIT खोने का भय व्याप्त है। इसलिए इसमें सुधार की तत्काल आवश्यकता है।
2) टेक्सटाइल उद्योग से जुडी हुयी सरकारी सब्सिड़ीयां रुके हुए होने के कारण उद्धमी आर्थिक तथा मानसिक रूप से परेशान है। अतः रुकी हुयी सब्सिडी तत्काल रिलीज़ हो जाती है तो व्यापारी वर्ग को संजीवनी का काम करेगी।
3) MSME के अंतर्गत आने वाली सरकारी योजनाओं की जानकारी हर छोटे-बड़े व्यापारी को मिलनी चाहिए। सरकार को जागरूकता अभियान चलना चाहिए।
4) सूरत एशिया का सबसे बड़ा कपडे का मार्किट होते हुए भी टेक्सटाइल यूनिवर्सिटी का न होना है।
5) ट्रेडिशनल क्राफ्ट एवं हैंडीक्राफ्ट अगर सूरत में डेवेलप किया जाए तो आम आदमी को बहुत बड़ा फायदा होगा। मोदीजी का लोकल फॉर वोकल का सपना भी पूरा होगा व रोजगार में बढ़ोतरी होगी ।
6) सूरत के अंदर अंतराष्ट्रीय मानकों पर खरी उतरने वाली टेस्टिंग लैब की बहुत शख्त आवश्यकता है। इसलिए इसमें सुधार की तत्काल आवश्यकता है।
गुरुवार को सूरत मर्कनटाइल ऐसोसिएशन के प्रमुख नरेन्द्र साबू के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल आत्माराम बाजारी, राजकुमार जी चिरानिया, हेमन्त जी गोयल एवं मनोज जी अग्रवाल के साथ चैम्बर आफ कॉमर्स गुजरात के उपाध्यक्ष आशीष गुजराती से मिले।
मुलाकात के दौरान प्रमुख नरेन्द्र साबू ने बहुत ही थोडे अल्प समय में सूरत मर्कनटाइल एसोसिएशन की गतिविधियों, कार्यशैली तथा व्यापारी की निस्वार्थ सेवा में तत्परता की विस्तृत जानकारी दी है।। चैम्बर उपाध्यक्ष आशीष भाई गुजराती ने सूरत मर्कनटाइल ऐसोसिएशन के कार्यों को सराहा। नरेन्द्र साबू ने चैम्बर उपाध्यक्ष आशीष गुजराती को मार्केट से सम्बंधित कुछ ज्वलंत और विचारणीय मुददों पर ध्यान आकर्षित किया।
1-टेक्सटाइल टैक्नोलॉजी से सम्बंधित इन्स्टीट्यूट का अभाव!
2-MSME के अन्तर्गत सरकारी योजनाओं की कपडा व्यापारियों को जानकारी उपलब्ध कराना
3-टेक्सटाइल इन्ड्रस्टी में सबसिडी रिटर्न की समस्या बहुत बडी है।
4-व्यापारियों को एक्सपोर्ट तथा इम्पोर्ट से सम्बंधित समस्याओं तथा उनके निराकरण की जानकारी देकर जागरूकता अभियान!
5-समय-समय पर सेमिनार का आयोजन होना चाहिए।।
आशीष गुजराती ने आश्वासन दिया है कि हम सभी मिलकर कपडा व्यापारियों के हितार्थ उपरोक्त विषयों पर विचार विमर्श करके समस्याओं का समाधान करेंगे ।।
अंत में नरेन्द्र साबू जी व प्रतिनिधि मण्डल ने एसएमए का स्मृति चिन्ह देकर आशीष गुजराती को सम्मानित किया
कैन्सल किया चैक भी कभी कभी हमें नुकसानी पहुँचा सकता है। यह बात आज की घटना से साबित होती है। हमें कैन्सल चेक को भी सावधानी पूर्वक नष्ट करना चाहिए। कपड़ा मार्केट की एक दुकान में हाल में ही दुकान में रखे गए व्यापारी ने दुकान का चेकबुक चोरी कर फर्जी सही कर 20 हजार रूपए निकाल लिए। इसकी जानकारी मिलने पर व्यापारी ने सूरत मर्केन्टाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र साबु का संपर्क किया। इसके बाद नरेन्द्र साबु ने बैंक के मैनेजर से मिलकर व्यापारी के रूपए बड़ी ही युक्ति से वापिल दिलवाए।
घटना के बारे में सूरत मर्केन्टाइनल एसोसिएश के अध्यक्ष नरेन्द्र साबु ने बताया किअभिषेक मार्केट की एक पार्टी जो कि SMA की मेंबर है पार्टी का नाम भूपी डिजाइनर है। उसके मालिक विजय भाई कृष्णानी करीबन 1:15 बजे उनकी दुकान मनभरी प्रिंट पर आए और उनके साथ चीटिंग की बात कही।
उन्होंने कहा कि हाल में ही एक नया आदमी दुकान पर रखा था जिसने कि फर्जी साइन करके बैंक से ₹20000 निकाल लिए। आप हमारी इसमें मदद करिए।इसके बाद नरेन्द्र साबु, विजय भाई को लेकर बैंक में गए और बैंक मैनेजर से मिलकर इस मैटर पर बातचीत की। मैनेजर ने माना कि गलती हमारे अकाउंट क्लर्क से हुई है।
मैनेजर का कहना था कि 50000 से नीचे की रकम में हम साइन में थोड़ा डिफरेंस हो तो चला लेते हैं। इसके बाद मैनेजर ने बड़ी होशियारी से उस आदमी को बुलवाकर विजय भाई का ₹20000 दिलवा दिया यह एक बहुत बड़ी व्यापारिक सफलता है जिसमें व्यापारी की खोई हुई रकम तुरंत प्रभाव से उसको वापस दिलवा दी गई।
इससे हमें एक बहुत बड़ी सीख मिलती है कि अपना साइन किया हुआ कैंसिल चेक भी पूरी तरीके से नष्ट करें क्योंकि सामने वाले व्यक्ति ने कैंसिल करे हुए चेक पर किए हुए साइन की नकल करके और बैंक से उसने यह फ्रॉड कर दिया।
सूरत मर्केंटाइल एसोसिएशन की ओर से रविवार को मनभरी फार्म हाउस के प्रांगण में SMA प्रमुख नरेन्द्र साबू के नेतृत्व में व्यापारी सुरक्षा कवच अर्जुन एप की लांचिंग के बाद दर्ज हुई सभी फरियादी व्यापारियों को सूचित करके निवारण हेतु बुलाया गया। मीटिंग में कुल 87 फरियादी व्यापारियों की शिकायत को SMA प्रमुख नरेन्द्र साबू के निर्देशन में सभी पंच पैनल के अधिकारियों द्वारा सुनवाई हुई।
एसोसिएशन ने बताया कि ज़्यादातर केसों में आरोपी व्यापारियों से मोबाइल पर सम्पर्क करके उनका पक्ष समझा गया।कुछ शिकायतों का निपटारा हाथों हाथ किया गया तथा कुछ शिकायत का निवारण थोडे थोडे समय के अन्तराल से निपट जायेंगे।।कुछ केस में कानुनी सलाह के आधार पर निपटारा किया जायेगा।दोनों दोनो पक्षों की समस्याओं को समझने के बाद सहमति के आधार शिकायत का निवारण किया गया।सभा का संचालन दुर्गेश टिबडेवाल ने किया। सभा की शुरुआत श्री हनुमान चालीसा का पाठ से तथा समापन शान्तिः मन्त्र किया गया।
मीटिंग में कोर कमेटी के सुरेन्द्र अग्रवाल, आत्मा राम बाजारी,अशोक गोयल,अशोक बाजारी, महेश पाटोदिया, राजकुमार चिरानिया,गौरव भसीन,संदीप गुप्ता,दुर्गेश टिबडेवाल एवं हेमंत गोयल तथा वर्किंग कमेटी के मनोज अग्रवाल, संजय अग्रवाल, चिकू भाई जी,राजेश गुरनानी, लूनावत जी, मदन जैन,प्रसान्त अग्रवाल एवं दीपक जी सदस्यों की मौजूद रहे।।
प्रत्येक रविवार को प्रातःकाल 9 बजे से 10 बजे तक मनभरी फार्म हाउस के प्रांगण में व्यापारी सुरक्षा कवच अर्जुन एप में दर्ज शिकायत की सुनवाई ओर निवारण किया जायेगा ।
कपडा मार्केट के सभी कपडा व्यापारियों से पुनः अपनी-अपनी समस्या के निवारण हेतु तथा व्यापार की सुरक्षा के लिए अपने आपको रजिस्टर्ड कर सकते हैं एवं अपने व्यापार से जुड़े प्रत्येक घटकों को भी अर्जुन एप में रजिस्टर्ड करवा कर सूरत मर्कनटाइल ऐसोसिएशन से मदद ले सकते है।