पहली शादी मैसेंजर पर मिली लडकी से, दूसरी फेसबुक पर और तीसरी घर पर इंतजार कर रही


सोशल मीडिया पर गलत जानकारी देकर लडकियों को फसाना आजकल के युवक अपना पराक्रम मानते हैं। इस तरह से धोखाधड़ी के कई मामले सामने आते रहते है। फिलहाल एक और ऐसा मामला सामने आया है लेकिन इस बार युवक को अपनी प्रेमिका को ठगना भारी पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के रामपुर जिले के अजीमनगर थाना क्षेत्र के दौकपुरी टांडा गांव का निवासी तकमील अहमद चंडीगढ़ में हेयर सलून में काम करता था।

फेसबुक पर युवक की दोस्ती आसाम की युवती परवीन से हुई। युवक ने खुद को बिना शादीशुदा बताया तो युवती आसाम से उसके पास चंडीगढ़ आ गई। वहां दोनो तीन महीने पति पत्नी की तरह साथ रहने के दौरान युवक ने खुब सपने दिखाए और बाद मेे युवक बिना बताए अपने गांव को चला आया। एक महीने तक जब युवती की युवक से बात ना हुई तो वह भी वापस आसाम चली गई। अपने घर ना जाकर युवती किसी किराए के मकान में रहने लगी। 6 महीने के बाद युवती ने एक बच्चे को जन्म दिया।

आसपास के लोग महिला से उसके बच्चे के पिता के बारे में पूछ रहे थे। बिन ब्याही मां बच्चे के पिता को लेकर अंदर ही अंदर घुटने लगी। बच्चा जब 3 महीने का हुआ तो उसके पिता को ढूंढने का संकल्प लेकर घर से निकल पड़ी। कई महीने इधर-उधर ठोकरे खाने के बाद युवती रामपुर पहुंची। महिला आयोग और पुलिस की मदद से युवती आरोपी युवक तक पहुंच गई। रामपुर वन स्टॉप सेंटर में पहली पत्नी से हुए समझौते के बाद बिन ब्याही बच्चे की मां को उसका पति मिल गया।

गांव निवासी पूर्व प्रधान मुरारीलाल ने बताया दोनों पत्नियों में हुए समझौते के बाद निकाह करा दिया गया है। पहले तो पहली पत्नी मान नहीं रही थी, लेकिन बाद में तैयार हो गई। सप्ताह में तीन दिन पहली पत्नी और तीन दिन दूसरी पत्नी के साथ तकमील रहेगा। और रविवार को अपने माता पिता के साथ रहेगा। उल्लेखनीय है कि इस रोमेंटिक युवक ने पहली शादी बेंग्लूरू में की थी। वहां मैसेंजर पर उसकी दोस्ती रूद्रपुर की लड़की से हुई थी और शादी हो गई। गांव में चर्चा है कि युवक की तीसरी शादी भी हो चुकी है और वह हलद्वानी में रहती है।