फेसबुक पर दोस्ती कर एक महिला ने पालेज के युवक को इमोशनल कहानियां बता कर अपनी माता के उपचार के बहाने धीरे धीरे 16.44 लाख रूपए निकलवा लिए। घटना के बारे में पीडित युवक ने साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके आधार पर पुलिस ने पाटण के दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मूलत: सोमनाथ के निवासी और इन दिनों कतारगाम के डभोली चार रस्ता पर स्थित शांतिवन सोसायटी में रहने दिव्येश वजूभाई उकाणी पालेज के फिलिप्स कार्डन ब्लैक लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी हैं। उनके फेसबुक अकाउंट पर 2019 के साल में अक्टूबर महीने में नेहा पटेल नाम की जवान लड़की ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। जिससे कि उन्होंने स्वीकार कर लिया। कछ दिनो बाद नेहा के नाम से उनके मैसेंजर में मैसेज आया कि मेरी मम्मी की किडनी फेल हो गई है उपचार के लिए वह उंझा के हॉस्पिटल में दाखिलहै।
परिवार में मेरे पिताजी नहीं है भाई छोटा है मुझे पैसे की जरूरत है। मुझे कुछ रुपए चाहिए। पहले दिव्येश ने शुरू में कोई जवाब नही दिया। लेकिन यह बार-बार उन्हें नेहा का मैसेज आ रहा था। आखिर 2 दिसंबर को दिव्येश ने जवाब दिया तब नेहा ने उनसे अपनी लाचारी की बात कर अपना मोबाइल नंबर दिया और 4000 रूपए का हॉस्पिटल का बिल चुकाने की मांग की।
इसके बाद बार-बार नेहा कभी कहती थी कि मेरी मां की तबीयत खराब है तो कभी किसी बहाने से रुपए ले रही थी। इसके बाद उसने कहा कि मेरी मां की मौत हो गई है। जिसके चलते दिव्येश भावुक होकर पैसे दे देता था। इतना ही नहीं 10.10 लाख रूपए की पर्सनल लोन लेकर भी उसने नेहा को 9.53 लाख रुपए दे दिए।
नेहा यह रुपए वापस करने का वादा किया था। लेकिन इसके बाद नेहा पटेल ने अन्य तीन मैसेज कर दिव्या को कहा कि मेरे पिता जी ने जो मकान खरीदा है उसका हफ्ता भरना बाकी है वह भरने के लिए मुझ से तीन लाख रुपए की मदद चाहिए। ऐसा कहने पर दिव्येश ने नेहा से उसके होम लोन के बैंक अकाउंट की जानकारी मांगी तबसे नेहा ने उनसे बात करना छोड दिया और रुपए भी नहीं चुकाए।
अंत में दिव्येश ने नेहा पटेल के खिलाफ साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर घटना के बारे मे जांच पड़ताल शुरू कर की थी। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी नरेश बाबु पटेल और इसकी पत्नी हंसाबेन का गिरफ्तार कर लिया। यह लोग पाटण के पद्मनाभ सोसायटी में रहते थे। इन्होंने बोगस एकाउंट बनाकर दिव्येश उकाणी से 16.44 लाख रुपए ठग लिए थे।