साउथ गुजरात टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन के कोहिनूर हाउस स्थित बोर्ड रूम में मंगलवार को शाम 6 बजे एस.जी.टी.टी.ए. के नवनिर्वाचित 21 बोर्ड मेंबरों की मीटिंग हुई।
आज की मीटिंग में अध्यक्ष पद के लिए सुनील कुमार जैन का नाम अरविंद वैद ने प्रस्तावित किया,जिसका समर्थन मोहन कुमार अरोरा ने किया एवं सभी सदस्यों ने ताली बजाकर किया l
महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए सभी उपस्थित सदस्यों से विचार विमर्श करके अध्यक्ष ने महामंत्री पद के लिए सचिन अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष के लिए सुरेन्द्र जैन के नाम की घोषणा की, जिसका सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया l
कार्यकारी अध्यक्ष सांवर प्रसाद बुधिया ने नव चयनित अध्यक्ष सुनील कुमार जैन को पुष्पगुच्छ देकर शुभेच्छा प्रदान की साथ ही नव चयनित महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष को भी पुष्पगुच्छ देकर बोर्ड मेंबर के सदस्यों ने शुभकामनाएं दी l
मीटिंग में कार्यकारी अध्यक्ष सांवर प्रसाद बुधिया के अलावा नव निर्वाचित बोर्ड मेंबर सुनील कुमार जैन,अरविंद वैद,सुरेन्द्र जैन,संतोष माख़रिया,मोहन अरोरा,सचिन अग्रवाल,सुनील मित्तल,प्रदीप केजरीवाल,विनोद अग्रवाल,सांरग जालान,हंसराज जैन,नितिन गर्ग,अजय मारू,महेश जैन, आशीष मल्होत्रा,प्रदीप खंडेलवाल, नीरज अग्रवाल, अनिल चंदेलिया,छगनलाल राजपुरोहित, प्रहलाद गर्ग और खेमकरण शर्मा उपस्थित रहे l