कोरोना के कारण स्कूल के साथ कॉलेजों में भी ऑनलाइन एजुकेशन चल रहा है। इसलिए विद्यार्थी पढ़ने की तैयारी कर सकें इसे ध्यान में रखते हुए यूनिवर्सिटी ने तमाम कॉलेजों को प्रश्न बैंक बनाकर वेबसाइट पर अपलोड करने की सूचना दी है। यूनिवर्सिटी के इस फ़ैसले के बाद कॉलेज के प्रोफ़ेसर का काम बढ़ गया है। बताया जा रहा है कि इसके चलते कुछ तो काम बढ़ने के डर से चिंतित भी है।
कोरोना के कारण विद्यार्थी कॉलेज नहीं जा पा रहे जिसके चलते उनकी पढ़ाई अच्छे से नहीं हो पा रही। विद्यार्थियों को ऑनलाइन एजुकेशन लेना पड़ रहा है। अध्यापक भी घर पर ही से ऑनलाइन एजुकेशन दे रहे हैं। कॉलेज की ओर से जितना पढ़ाया जा रहा है विद्यार्थी उसकी तैयारी कर सकें इसलिए शिक्षा विभाग द्वारा प्रश्न बैंक बनाकर विद्यार्थियों को ऑनलाइन यह सुविधा देने की सूचना दी गई है।
गत दिनों शिक्षा विभाग ने सभी यूनिवर्सिटी के कुलपति के साथ बैठक करके प्रश्न बैंक बनाने के लिए कह दिया है। हाल में ही एकेडमिक काउंसिल की मीटिंग में भी कुलपति ने कॉलेज के संबंधित विषयों का प्रश्नबैंक बनाकर ऑनलाइन अपलोड कर देने को कहा है ताकि विद्यार्थियों को पढ़ाई में कोई दिक्कत ना हो सके।
उल्लेखनीय है कि बच्चे कॉलेज नहीं जा पा रहे उन्हें ऑनलाइन एजुकेशन लेना पड़ रहा है। ऑनलाइन एजुकेशन की प्रथा में कई बच्चे समझ पा रहे हैं लेकिन कई बच्चे नहीं समझ पा रहे हैं य। ऐसे में बच्चों को पढ़ाई सरलता से समझ आ सके इसलिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने यह फैसला किया गया है