पांडेसरा वीवर्स को-ऑप सोसाइटी लिमिटेड ,बमरोली वडोद वीवर्स एसोसिएशन का रक्तदान शिविर संपन्न

पांडेसरा वीवर्स को-ऑप सोसाइटी लिमिटेड , बमरोली वडोद वीवर्स एसोसिएशन के साथ एक संयुक्त प्रयास मे रविवार 01/08/2071 को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रमुख आशिष गुजराती व उपप्रमुख हिमांशु बोडावाला थे।

रक्तदान शिविर की शुरुआत उनके हाथ से दीप जलाकर की गई, जिसमें 80 प्रविष्टियों में से 65 बोतल रक्त प्राप्त हुआ। एसोसिएशन ने रक्तदाताओं को अपना कीमती रक्त देने के लिए और साथ ही पांडेसरा वीवर्स एसोसिएशन के विमल बेकावालाववको भी धन्यवाद दिया।

प्रमुख विमल बेकावाला, उपाध्यक्ष पवनभाई गुप्ता के साथ कोषाध्यक्ष राजेशभाई पटेल और पीयूष पटेल ने इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की।