भारी बरसात के कारण सूरत में हर साल बाढ़ की समस्या बन जाती है। ज्यादातर खाडी क्षेत्रों में आने वाले लोगों को इसकी समस्या का सामना करना पड़ता है। पिछले 3 दिनों से बारिश के कारण मीठी खाड़ी सहित अन्य खाड़ियों में भी बाढ़ आ गई है।
जिसके चलते लिंबायत के कमरू नगर, फूलवाडी, बैठी कॉलोनी सहित कई जगह खूब पानी भर जाने के कारण लोगों को दूसरी जगह स्थानांतरित करने की समस्या आ गई। ऐसे में लोगों में नाराजगी है लोगों का कहना है कि 40 साल से मीठी खाड़ी में बार-बार बाढ़ आ जाती है इसके बावजूद प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की जा रही।
हर सा लोगों को करोड़ों रुपए का नुकसान हो जाता है। सामाजिक कार्यकर्ता अबदुलल्ला खान का कहना था कि प्रशासन को तुरंत ही सर्वे करके लोगों का नुकसान देना चाहिए। बताया जा रहा है कि मीठी खाड़ी बारडोली से निकलती है खेतों और ग्रामीण क्षेत्रों का पानी इस खाड़ी में आता है और जब ज्यादा पानी बरसे तब इसमें बाढ़ भी आ जाती है। जिसका सीधा असर लिंबायत के निचले क्षेत्रों में पड़ता है। 35 किलोमीटर दूर तक खाडी बहती है।
इतनी दूर से इसमें पानी आने के कारण कई निवासी क्षेत्रों में भी घुस जाता है। यह समस्या सालों पुरानी है इसके बावजूद प्रशासन पर कोई असर नहीं पड़ रहा पालिका के अधिकारी हर बार आ कर यहां पर खाड़ी का मुआयना करके जाते हैं लेकिन लोगों की सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया जा रहा। प्रशासन की लापरवाही के कारण लाखों लोगों को परेशान होना पड़ता है।