अग्रवाल विकास ट्रस्ट युवा शाखा द्वारा बुधवार को इंडस्ट्रियल विजिट का आयोजन किया गया | युवा शाखा अध्यक्ष निखिल अग्रवाल ने बताया की इस अवसर पर युवा शाखा को 70 सदस्यीय टीम द्वारा हरे कृष्णा एक्सपोर्ट इंडस्ट्रियल परिसर का विजिट किया गया। जो युवाओ के स्वविकास के लिए काफी उपयोगी सिद्ध हुआ है।
हरे कृष्णा प्रमुख सवजीभाई ढोलकिया का आभार व्यक्क्त करते हुये अग्रवाल विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल ने कहा कि हमारे युवा समाजसेवा के कार्यो मे सदैव कर्मनिष्ठ तो रहते ही हैं, साथ ही उनका व्यक्तिगत विकास होना भी, ट्रस्ट प्रबंधन का प्रमुख ध्येय रहता है। अतः यह विजिट आयोजित किया गया था। तथा भविष्य मे भी युवाओ के सर्वांगीण विकास के लिए, ट्रस्ट प्रबंधन हमेशा कृत संकल्प रहेगा।
सचिव विनय अग्रवाल ने, इस अवसर पर युवा शाखा उपाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, सचिव निकिता अग्रवाल, कोशाध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल, विजिट संयोजक-विनीत सरावगी, प्रणय, नीरव, आकाश एवं अन्य सदस्यो का उत्साहवर्धन करते हुये आशा व्यक्त किया कि ऊक्त इंडस्ट्रियल विजिट तदुपरान्त इंटरैक्टिव सेमिनार से, हमारे युवाओ को इंडस्ट्रियल वर्किंग एवं अन्य प्रबंधन बारीकियों को समझने मे काफी अनुभव प्राप्त हुआ होगा। जो आगे उनके लिए व्यक्तिगत जीवन मे लाभकारी सिद्ध होगा।
अग्रवाल विकास ट्रस्ट युवा शाखा की नई कार्यकारिणी का गठन
सूरत,अग्रवाल विकास ट्रस्ट युवा शाखा 16वी वार्षिक साधारण सभा का आयोजन रविवार को सुबह ग्यारह बजे सिटी-लाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में ट्रस्ट अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, उपाध्यक्ष संजय सरावगी, सचिव विनय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुभाष पाटोदिया, सह सचिव राजीव गुप्ता, सह कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, कल्चरल कमेटी मार्गदर्शक अर्जुनदास अग्रवाल, संयोजक प्रमोद पोद्दार एवं प्रकाश मोर की उपस्थिती मे किया गया |
सभा में ट्रस्ट अध्यक्ष ने अपने आशीर्वचन उदबोधन मे ट्रस्ट युवा शाखा के वर्तमान अध्यक्ष निशीथ बेड़िया व पूर्व अध्यक्षों, शाखा गतिविधियों एवं शाखा कार्यकारिणी अन्य सदस्यो सहित पूरे युवा टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा आशा व्यक्त किया कि युवाशाखा भविष्य मे भी ट्रस्ट की एक भुजा बल के रूप मे और सशक्त बनेगी। तदुपरान्त उन्होने वर्ष 2021-22 के लिए नई टीम की घोषणा की:- निखिल अग्रवाल -अध्यक्ष, नीरज अग्रवाल-उपाध्यक्ष, निकिता अग्रवाल – सचिव, प्रशांत अग्रवाल-कोशाध्यक्ष, विनीत सरावगी-सह सचिव, शुभम मित्तल- सह-कोशाध्यक्ष बनाए गए है।
इस अवसर पर ट्रस्ट बोर्ड के अन्य सदस्यों सहित सम्पूर्ण युवा शाखा, महिला शाखा व अन्य उपस्थित रहे । नवनियुक्त युवा अध्यक्ष निखिल अग्रवाल एवं समस्त टीम ने अपना संकल्प जाहिर किया कि आगे भी युवाशाखा पूरी तन्मयता से मातृ-संस्था अग्रवाल विकास ट्रस्ट के उद्देश्यों को पूरा करने मे सहायक भूमिका अदा करता रहेगा।
कोरोना की महामारी ने कइयों के स्वजन छीन लिए, कई घर बेसहारा हो गए। कई बुढे माँ बाप के बच्चे छीन लिए और कई बच्चों से माता पिता का साया छीन लिया। कई बच्चे लावारिस हो गए। ऐसे में
इस दर्द को महसूस करते हुए अग्रवाल विकास ट्रस्ट सूरत ने बाल कल्याण योजना शुरू की है। इस योजना में उन बच्चो के पढाई की ज़िम्मेदारी ली गई है कि जिनके माता - पिता कोरोना से देवलोक गमन हो गये है।
इस दुःख से लड़ने की क्षमता तो परमेश्वर दे रहा हे उनको लेकिन सामाजिक स्तर पे एक उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करने की पहल अग्रवाल विकास ट्रस्ट के द्वारा की गयी हे | आप के नज़र में कोई भी बालक हो तो दिनेश अग्रवाल -9328348021, राहुल अग्रवाल 9016285978, निखिल अग्रवाल - 93770 42138 पर संपर्क कर सकते हैं।
कोरोना काल के समय अग्रवाल विकास ट्रस् की ओर से कई प्रकार की सामाजिक सेवा की गई है। इसी श्रृंखला में अग्रवाल विकास ट्रस्ट की ओर से यह सराहनीय काम किया जा रहा है।
वीआईपी रोड वेसु स्थित श्री श्याम मंदिर, सुरतधाम में रविवार को मानसिक दिव्यांग बच्चों का स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर टीकाकरण किया जाएगा।सूरत महानगरपालिका द्वारा सूरत में टीकाकरण अभियान को तेज करने के लिए विभिन्न वर्ग के लोगों को वैक्सीन देने का काम किया जा रहा है, इस श्रेणी में मानसिक दिव्यांग बच्चों के लिए रविवार को टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया है।
मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों के लिए काम करने वाली संस्था मावजत चैरिटेबल ट्रस्ट एवं मनपा के पूर्व स्थायी समिति के अध्यक्ष अनिल गोपलानी के सहयोग से दिव्यांग बच्चों के लिए टीकाकरण शिविर का आयोजन किया है । रविवार को वीआइपी रोड भरथना स्थित श्री श्याम मंदिर पर रविवार को मौके पर पंजीकरण कर मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। ऐसे बच्चों के माता-पिता को बच्चे के आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट या किसी अन्य प्रमाण के साथ उपस्थित होना रहेगा।
ऐसे बच्चों का पर्याप्त सुविधाओं के साथ टीकाकरण किया जाएगा और सूरत शहर के कुछ इलाकों से श्याम मंदिर तक पहुंचने के लिए बसें भी मुहैया कराई गई हैं। श्री श्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा टीकाकरण के बाद बच्चों को नाश्ता दिया जाएगा और प्रोत्साहन के लिए उपहार भी दिए जाएंगे। मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों को अन्य लोगों के साथ कोरोना से बचाने के लिए अभिभावकों से बड़ी संख्या में बच्चों के साथ टीकाकरण के लिए आने की अपील की गई है।
अग्रवाल विकास ट्रस्ट द्वारा रविवार को प्रातः 11 बजे से श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण समारोह का आयोजन सिटीलाईट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के द्वारका हॉल में किया गया|कार्यक्रम की शुरुआत महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष मुख्य अतिथियों एवं ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्जवलित करके की गयी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री गोपाल - संघ प्रचारक व क्षेत्रीय संगटन मंत्री विश्व हिन्दू परिषद एवं अतिथि विशेष के रूप में गुजरात प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी.आर.पाटिल उपस्थित रहे।
इसके पश्चात् अग्रवाल विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, निवर्तमान पूर्व अध्यक्ष हरि कानोडिया, उपाध्यक्ष संजय सरावगी, कोषाध्यक्ष सुभाष पाटोदिया, सह-सचिव राजीव गुप्ता, सह-कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, मंदिर निर्माण निधि समर्पण सूरत चैप्टर के चेयरमैन प्रमोद चौधरी, दान संग्रह प्रवृति मे सक्रिय व महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राकेश कंसल सहित ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्षगण, वरिष्ठजनों द्वारा एकत्रित सारे दान पांच करोड़ इकावन लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह (5,51,11,111/-) के सभी चेक समारोह के मुख्य अतिथि गोपालजी - संघ प्रचारक व क्षेत्रीय संगटन मंत्री विश्व हिन्दू परिषद को सामूहिक रूप से समर्पित किया गया। कार्यक्रम के समापन में ट्रस्ट द्वारा सभी दानदाताओं एवं उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया।
उक्त अवसर पर सूरत महानगर संघ महामंत्री श्री केतनभाई लापसीवाला, विश्व हिन्दू परिषद-सूरत अध्यक्ष अनिल रूंगटा, अग्रवाल विकास ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी कपीश खाटूवाला, बालकिशन अग्रवाल, युवा एवं महिला शाखा के सदस्यों सहित अनेकों महानुभाव उपस्थित रहे। निधि समर्पण समारोह चूंकि प्रभु श्रीराम निमित्त आयोजित हुआ।
अतः उन्ही की कृपा से सम्पूर्ण आयोजन राममय एवं जय श्रीराम के जयघोष से अति भक्तिमय एवं जीवंत रहा। कार्यक्रम उपरान्त मुख्य अतिथि श्री का दान चेक प्राप्ति हेतु आभार उद्बोधन काफी भावनात्मक एवं प्रेरणादायी रहा।
अग्रवाल समुदाय की प्रतिष्ठित अग्रवाल विकास ट्रस्ट की नई कार्यकारिणी का रविवार को चयन हुआ। नई कार्यकारिणी के प्रमुख पद पर सुभाष साड़ी के मालिक सुभाष अग्रवाल उप प्रमुख पद पर लक्ष्मीपति ग्रुप के एमडी संजय सरावगी, सेक्रेटरी विनय अग्रवाल, केशियर के तौर पर सुभाष पाटोदिया जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर राजीव गुप्ता और जोइन्ट ट्रेजरर के पद पर राहुल अग्रवाल का चयन किया गया।
अग्रवाल विकास ट्रस्ट के सदस्यों की उपस्थिति में रविवार को नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से हुआ। अग्रवाल समाज की प्रतिष्ठित मानी जाने वाली अग्रवाल विकास ट्रस्ट में इलेक्शन की जगह सिलेक्शन को प्रधानता दी जाती है। इससे सभी सदस्यों में समभाव बना रहता है।
नई कार्यकारिणी के गठन के पश्चात सभी लोगों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी और नई जवाब दारियों का वहन करने के लिए शुभकामनाएं दी।