सूरत एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह सामान ढोने में इस्तेमाल होने वाली ट्रॉली से सोने के 10 बिस्किट मिले। यह जानकारी यात्रियों ने सीमा शुल्क अधिकारियों को दी और अधिकारियों ने बिस्किट जब्त कर आगे की जांच की.
हवाई अड्डे के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह किसी ने सीमा शुल्क अधिकारियों को हवाईअड्डे पर लगेज ट्रॉली में मोबाइल फोन का फ्लिप कवर और अन्य सामान लावारिस हालत में पड़े होने की सूचना दी. जिसके आधार पर एयरपोर्ट पर मौजूद कस्टम अधिकारी वहां पहुंचे और ट्रॉली से सारा सामान जब्त कर लिया. जांच के दौरान विदेशों में तैयार किए गए 1166.65 ग्राम के सोने के 10 बार मिले।
एयरपोर्ट पर मौजूद तमाम लोगों से पूछताछ के बाद किसी ने भी इस पर मालिकाना हक नहीं जताया। शुरुआत में सोने की बाजार कीमत 68 लाख रुपये पाई गई थी। अधिकारियों का मानना है कि विदेश से आए विमान के एयरपोर्ट पर उतरने के बाद कस्टम द्वारा यात्रियों की जांच की जाती है। आशंका जताई जा रही है कि बिना टैक्स चुकाए विदेश से सोना लाने वाला व्यक्ति भागने के लिए एयरपोर्ट से ट्रॉली में निकला होगा।