शहर में बैंकफ्रोड की घटनाए लगातार बढती जा रही है। बैंक में रखे रुपए भी सलामत नहीं हैं ऐसा प्रतीत होने लगा है। कोई ऑनलाइन फ्रोड कर रूपए निकाल लेता है तो कोई धोखे से पिन नंबर जान कर पैसे ठग लेता है। ऐसी ही एक घटना सूरत के उधना क्षेत्र से सामने आ रही है।
उधना के हरिनगर-3 में रहने वाली लीली मुन्नाभाई प्रधान गृहिणी है। किसी अजनबी ने उनके बैंक अकाउन्ट से 1.30 लाख रूपए निकाल लिए। लीली प्रधान ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि गत 10 जनवरी के रोज उनके बैंक का एटीएम कार्ड खो गया था।उन्होंने बैंक में अर्जी कर नया एटीएम ले लिया और पीन जनरेट किया।
इस दौरान 8 फरवरी से 26 फरवरी के बीच किसी ने उनके एटीएम से ट्रान्जेक्शन कर 1.30 लाख रुपए निकाल लिए। लीली का कहना है कि उन्होंने एटीएम किसी को दिया नही फिरभी किसी ने रूपए निकाल लिए। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है।
बीते दिनों भी शहर में इस तरह की कई घटनाए बन चुकी है। जिसमे कि बैंक में रूपए रखने के बाद भी किसी भी तरह से धोखेबाज एटीएम नंबर जानकार ओनलाइन चीटिंग से रूपए निकाल लेते हैं। शहर पुलिस की ओर से ऐसे चीटर्स को ढूंढने के लिए मुुहिम शुरू की गई है।