बैंक कर्मचारी के तौर पर परिचय देने के बाद एटीएम कार्ड की पूरी जानकारी लेकर ट्रांसफर का लेने वाले गिरोह के छह लोगों को पुलिस ने पकड़ कर 36 सिम कार्ड सहित ₹700000 का माल सामान जप्त किया है।मिली जानकारी के अनुसार गभे़णी पर रामेश्वर मंदिर के पास थे जा रही बेलनो गाड़ी को पुलिस ने रोका था जिसमें कि कुछ लोग सवार थे।
पुलिस ने इन 6 जनों को मोहम्मद बशीर अंसारी, मेहताब अशरफ अली अंसारी, अब्दुल गफ्फार मोहम्मद बशीर अंसारी, मोहम्मद अब्दुल शफीक मियां अंसारी, मोहम्मद मसराजुदीन निजामुद्दीन अंसारी और अब अजीम मियां अंसारी को रोका था। इनसे पूछताछ की तो यह संतोष कारक जवाब नहीं दे सके। इनकी गतिविधि पर शक हो गया।
पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तब राज खुल गया। इन्होंने बैंक कर्मचारी बन कर ठगते होने की बात स्वीकार कर लि बताया कि यह बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते थे और उनका कार्ड ब्लॉक हो जाएगा ऐसा ही गलत जानकारी देकर कार्ड एक्टिव करने के नाम पर एटीएम कार्ड की पूरी जानकारी ले लेते थे। जिसके आधार पर उनके एटीएम से रुपए पार कर लेते थे।
पुलिस को इनके पास से 8 सिम कार्ड तथा 28 एक्टिव सिम कार्ड मिले थे। इसके अलावा इनके पास से नगद ₹42490 और गाड़ी मिलाकर कुल ₹687490 का माल पकड़ा। यह लोग गूगल पर से लोगों के नंबर ढूंढ कर कॉल करते थे और उनको लकी ड्रॉ में इनाम लगा है अथवा तो एटीएम कार्ड बंद हो जाएगा ऐसा भेजते थे।
जैसे ही यह लिंक ओपन की जाती थी वैसे ही इनको एटीएम कार्ड की सारी जानकारियां मिल जाती थी। इससे यह एटीएम के रुपए ट्रांसफर कर लेते थे। गुजरात में महाराष्ट्र में राजस्थान में कई स्थानों पर इन्होंने ठगी की होने की जानकारी पुलिस को सामने आ रही है।