सूरत. क्रेडिट कार्ड बंद करवाने की कोशिश कर रहे डिंडोली क्षेत्र के प्लम्बर के अकाउंट ठगों ने 2.30 लाख रुपए निकाल लिए। डिंडोली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं। डिंडोली के सेतवान यादव के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्रेडिट कार्ड के जरिए उसके खाते से 3 हजार 500 रुपए कट गए थे। उसने 30 जून को अपना कार्ड बंद करवाने के लिए कार्ड पर नजर आ रहे कस्टमर केयर नम्बर पर कॉल किया।
दोनों अलग अलग नम्बरों पर कोशिश की लेकिन नम्बर एंगेज मिले। कुछ समय बाद उसके मोबाइल पर कॉल आया और फोन करने वाले अपनी पहचान कस्टमर केयर अधिकारी के रूप में दी। उमेश ने अपनी समस्या बताई और कार्ड बंद करने को कहा। इस पर सामने वाले ने उमेश को एप डाउनलोड करने के लिए कहा और ओटीपी ले लिया।
उसके बाद कहा कि दो हजार रुपए आपके खाते में रिटर्न हो जाएगें। अगले दिन फिर उसका कॉल आया और कार्ड बंद करवाने की प्रोसेस के बहाने विश्वास में लिया। दो दिनों में उसके बैंक खाते से २.३० लाख रुपए पार कर दिए। उमेश ने थाने में लिखित शिकायत दी।