वेसू क्षेत्र में बड़ौदा की लड़की से ब्यूटीपार्लर में देहविक्रय के मामले में पुलिस की जाँच जारी है। गुरूवार को दो और लोग पकड़े गए।
मिली जानकारी के अनुसार गत 9 तारीख को वीआइपी रोड पर गोयंका स्कूल के पास एक किशोरी रो रही थी। उस दौरान एक जागृत नागरिक ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस जब किशोरी के पास पहुंची तो इस किशोरी ने अपनी सारी जानकारी देते हुए बताया कि 20 जुलाई को वह घर से शैंपू खरीदने के लिए गई थी।
उस दौरान सूरत के भटार के इन्दिरा नगर में रहने वाली उसकी परिचित महिला मुस्कान मोहम्मद शेख ने नौकरी देने के बहाने सूरत ले आई थी और मनी मार्केट शॉपिंग सेंटर में तमन्ना मसाज पार्लर में ले गई थी।
इसके अलावा मोक्ष डे स्पा तथा वीआईपी रोड पर मारवेला कांपलेक्स में न्यू पूजा, इंडियन स्पा तथा रूंगटा शॉपिंग सेंटर में भी दोनों में ले जाकर उससे मसाज पार्लर की आड़ में व्यापार करवाया था। इसके आधार पर पुलिस ने गुरुवार को इन तमाम में स्पा और मसाज पार्लर में छापा मारकर मुस्कान शेख तथा मसाज पार्लर संचालक शोभा उर्फे संगीता घोष, भेस्तान आवास के रामानुज जयसवाल, ममीना मंडल, गोडादरा के राजेंद्र कनौजिया, डिंडोली के जलाराम नगर के अमित रविंद्र सिंह तथा कर्मचारी राम लखन रमेश सिंह, अनुज बजरंगी यादव रोशन, सुजीत पप्पू सिंह, कुंन्दाबेन आनंद अखाड़े को गिरफ्तार किया था।
उमरा पुलिस ने गत रोज और एक मसाज पार्लर की संचालिका और मैनेजर को पकड़कर पूछताछ शुरू की है। जबकि अभी तक इसकी मास्टरमाइंड फरार हैं। गत रोज रूंगटा शॉपिंग सेंटर के जीमी न्यू स्पा की संचालिका मधु जयसवाल जो कि मूल यूपी बनारस की हर हाल में भेस्तान के सुमन स्मृति आवास में रहती है तथा उसके मैनेजर अमित रमेश उनडकट( वास्तुग्राम एपार्टमेन्ट, वेसू) को गिरफ्तार किया है।
इसके मास्टर माइंड प्रमोद सिंह और उसकी प्रेमिका रिया सिंह पुलिस फरार हैं।चर्चा है कि तक पकड़े गए लोगों ने पार्लर में कई बड़े रईश लोग आने की जानकारी दी।