सूरत. शहर के कतारगाम में कंस्ट्रक्शन कारोबारी के पूर्व कर्मचारी ने सेठ से रंजिश रख दो करोड़ की फिरौती माँगी। कारोबारी के शिकायत पर कतारगाम पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू की है।
मोटा वराछा स्वास्तिक रो हाउस निवासी विजय सुतरिया डभोली चार रस्ता अमी सोसायटी निवासी विजय विराणी से दो करोड़ रुपए की फिरौती मांग रहा था। कंस्ट्रक्शन कारोबारी विराणी ने उसे नौकरी पर रखा था। सुतरिया सिमेंट, बजरी, डीजल समेत अन्य सामान साइट पर इस्तेमाल करने के बदले चोरी छिपे बेच देता था। इसलिए उसे नौकरी से निकाल दिया था।
तब से वह उनसे रंजिश रखे हुए था और अलग अलग नम्बरों से कॉल कर व अलग अलग तरिकों से डरा कर दो करोड़ रुपए की मांग कर रहा था। रुपए नहीं देने पर परिवार समेत जान से मारने की धमकी देता था। वह अनजान लोगों से पीछा करवाता था। उसकी ऑफिस के फोटो व वीडियो बनवाता था।
वीराणी के मित्रों से बात कर समझौता करने के लिए भी दबाव डलवाता था। ऐसा नहीं करने पर परिवार समेत जान से मारने की धमकी देता था। इस पर पीडि़त ने कतारगाम पुलिस का संपर्क कर प्राथमिकी दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की पड़ताल कर विजय सुतरिया को हिरासत में लिया हैं।