सूरत मर्कन्टाइल एसोशिएशन की रविवार का आयोजिक समस्या समाधान मीटिंग में बड़ी संख्या में कपडा व्यापारी आ रहे हैं। परिस्थिति को समझते हुए नरेन्द्र साबू ने सभी व्यापारियों से अपील की है कि अब जो समय है उससे कपडा व्यापारियों को सबक लेकर आगे भविष्य में बहुत ही संभलकर व्यापार करने की जरुरत है, नहीं तो व्यापार की बर्बादी का सामना करना पड़ सकता है।

प्रमुख नरेन्द्र साबू ने व्यापार आगे कैसे करें इसके बारे मे अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि –
1- अनजान तथा नये व्यापारी से व्यापार करने से बचें।
2-व्यापारियों की छटनी करें, डी ग्रेड व्यापारी से व्यापार बंद करके अपना पुराना पेमन्ट क्लीयर करें।
3-व्यापारियों पर उधार की लिमिट तथा पेमन्ट की समय सीमा निश्चित करें तथा अपने कम्प्यूटर में लॉक लगवाये।
4-एजेन्ट आढती का पुरा रेफरेंस निकालने के बाद ही व्यापार करें ओर अगर हो सकें तो लोकल तथा पुराने एजेन्ट आढती से ही व्यापार करें साथ ही अपने पेमन्ट की जबाबदेही की गारंटी भी निश्चित करें।
5-ओवर प्रोडक्शन से बचें।
6-माल लेने वाले व्यापारी की पुरी जानकारी आडर्र फार्म पर लिखें तथा बगैर आर्डर के माल नहीं भेजें।।
7- व्यापार में सबसे ज्यादा जो तकलीफ है वह है रिटर्न गुड्स, लेट पेमेंट और दुब त आप लोगों को बढ़िया व्यापारी और बढ़िया एजेंटों को छोड़कर सब काम नगद में ही करना पड़ेगा तभी आप लोग टिक पाएंगे
8-आगे व्यापार में आपको बने रहना है तो बड़े बदलाव बहुत जरूरी है।
9-आप लोग जो पारंपरिक माल बना रहे हैं उससे बाहर निकल के टेक्सटाइल में नया बहुत कुछ करने को है उसमें एक्सप्लोर करें पूरे वर्ल्ड में टेक्सटाइल सूरत से सप्लाई होता है खाली साड़ी तक सीमित ना रहे।
10-आगे व्यापार बढ़ाने के लिए आप लोगों को ऑनलाइन और डिजिटल प्लेटफॉर्म पकड़ना पड़ेगा।।
इसके अलावा भी ओर भी छोटी छोटी व्यापारिक रीति-नीति से अवगत कराया है।
आज की समस्या समाधान मिटिंग कोर कमेटी तथा वर्किंग कमेटी के पंच पैनल के सदस्योंकी उपस्थिति शिकायतों को सुना गया है, शिकायते काफी ज्यादा रही है, आज टोटल 65 फरियादी आए हैं 122 केस आए हैं जिसमें 17 केस का तुरंत निपटारा हो गया
जिसमें कुछ को हाथों हाथ बात करके सलटाया तथा कुछ मामलें समय लेकर हल हो जायेंगे तथा कुछ मामलें कानुनी कार्यवाही के लिए लीगल टीम को ट्रांसफर किये गये हैं।