वेसू के वीआईपी और कैनाल रोड पर स्पा की आड़ में देह विक्रय का धंधा कराने वाले रैकेट का मुख्य सूत्रधार प्रमोद शर्मा पकड़ आने के बाद भाग गया था लेकिन पुलिस ने इसे फिर से पांडेसरा क्षेत्र में से पकड़ लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार उमरा पुलिस स्टेशन में बीते दिनों एक लड़की ने शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें उसने बताया था कि बड़ौदा से उसे सूरत में लाकर जबरदस्ती वेसू और वीआईपी रोड के स्पा में देह विक्रय करवाया जा रहा था।
इस घटना में पुलिस ने वेसू और वीआईपी रोड के कई स्पा और मसाज पार्लर में छापा मारकर 16 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया था।लेकिन इसका मुख्य संचालक प्रमोद शर्मा बड़े दिनों तक फरार था हालांकि एसओजी की टीम ने इसे भी पकड़ निकाला था। लेकिन कोरोना की जांच के दौरान पुलिस को चकमा देकर भाग गया था। रोज पुलिस ने इसे फिर से पांडेसरा में से ढूंढ निकाला है।
इसके पहले भी प्रमोद शर्मा देवी के आरोप में पकड़ा जा चुका है। उल्लेखनीय है कि इस लड़की से कई लोगों ने इस दौरान जबरदस्ती की। पुलिस सीसीटीवी कैमेरे के आधार पर उन लोगों की जांच कर रही है और उन लोगों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की जाएगी।
इस लड़की को सूरत के भटार में रहने वाली एक मुस्लिम महिला नौकरी के बहाने सूरत लेकर आई थी और देहविक्रय का व्यापार करवा रही थी। अभी तक जो लोग पकड़े जा चुके हैं उन्होंने कई लोगों के नाम बताए है पुलिस ने उनसे भी पूछताछ शुरू की है।