सूरत में 26 अक्टूबर से 9 नवंबर तक चेस टूर्नामेन्ट का आयोजन होगा।
सूरत के शतरंज खेलनेवाले खिलाडियों के लिए अच्छी खबर है। शहर में पहली बार 26 अक्टूबर से 9 नवेंबर तक ग्लोबल वर्चुअल बि्टस चेस टूर्नामेन्ट का आयोजन किया जाएगा।
इस बारे में एल.पी. सवाणी ग्रुप ऑफ स्कूल के धर्मेन्द्र सवाणी ने बताया कि टुर्नामेन्ट को मेक योर मुव नाम दिया गया है। इसका उद्देश्य चैरिटी का है। 31 अक्टूबर तक लीग राउन्ड खेला जाएगा।
एल.पी. सवाणी, वेसु में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेन्स में राउन्ड टेबल इन्डिया के नेशनल प्रेसिडेन्ट प्रियेश शाह और लेडिज सर्कल इन्डिया की निधि करणानी ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाडी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के साथ अंतरराष्ट्रीय खिलाडी विश्वनाथ आनंद भी जुडें हैं। फाइनल में जीतने वाले खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विश्वनाथ आनंद के साथ ऑनलाइन खेलने का मौका मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि ऐसी प्रतियोगिताओं के कारण लोगों का खेल कूद के प्रति उत्साह बना रहता है। कोरोना के कारण लंबे समय से खेल कूद की प्रतियोगिताएँ भी नहीं हो सकी है। जिसके चलते खिलाड़ियों में भी एक प्रकार की निराशा फैल गई है। इस शतरंज की टूर्नामेंट के आयोजन से कोरोना के कारण निराश ख़िलाडियों को उत्साह मिलेगा।