शहर के बगीचे, स्वीमिंग पुल, स्पोर्टस कोम्पलेक्स आदि बंद


सूरत शहर में कोरोना बढ़ने के कारण प्रशासन ने अब पूरी सावधानी बरतना शुरू कर दी है। कोरोना को देखते हुए प्रशासन की ओर से शहरवासियों से कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है। मंगलवार को पालिका ने सभी जोन में महानगर पालिका संचालित गार्डन, स्पोर्टकोम्पलेक्स,चिड़ियाघर,एक्वेरियम और स्विमिंग पूल को अगली सूचना तक बंद करने के निर्देश दिए हैं।

सूरत में मनपा के चुनाव के बाद से ही कोरोना केस की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कोरोना के मरीज प्रतिदिन 200 से अधिक आ रहे हैं। जिसे देखते हुए प्रशासन के भी हाथ-पांव फूल गए हैं। एक बार कोरोना का संक्रमण घट रहा था ऐसे में फिर से बीते 2 सप्ताह से कोरोना संक्रमितो की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है।

जिसके चलते प्रशासन ने शहर वासियों से कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने की अपील का जा रही है। आपको बता दें कि इस बार दिवाली होली के त्यौहार पर भी लोगों को इकट्ठा नहीं होने के लिए प्रशासन ने निर्देश दिए हैं। मनपा प्रशासन की ओर से 20 रूट पर 300 बसें बंद करने का फैसला किया गया है। लोगो को भय है कि कही फिर से लॉकडाउन नहीं लग जाएगा?

जानिए देश के रहने लायक शहरों में सूरत किस स्थान पर?


एशिया में तेजी से विकास कर रहे सूरत शहर के लिए और एक गौरव की बात सामने आई है। जिसमें कि देश के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा शीर्ष नगर पालिकाओं 2020 की सूची जारी की गई है, जिसमें सूरत को देश भर से दूसरा स्थान मिला है। मनपा की ओर से शहरीजनों को दी जाने वाली सेवा को ध्यान में रखते हुए यह स्थान दिया गया है। इंदौर देश में सबसे ऊपर है। नगर आयुक्त बंछानिधि पाणि ने देश में दूसरे स्थान पर आने के लिए नागरिकों को बधाई दी है।

 भारत सरकार द्वारा आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा नगरपालिका के म्युनिसिपल पर्फोमेन्स इन्डेक्स में सूरत सबसे आगे और बेस्ट मेनेजमेन्ट सिटी में दूसरे स्थान पर है। यह क्रमांक फाइनान्सियल, यूझ ऑफ टैक्नोलॉजी, और सर्विसिज और पीपल के आधार पर म्युनिसिपल इन्डेक्स तय किया  जाता है।

इज ऑफ लिविंग इंडेक्स में भी सूरत अग्रणी है। देश में सूरत 5 वें स्थान पर है। पिछली बार सूरत 19 वें नंबर पर था। 32 लाख से अधिक लोगों की राय के बाद नगरपालिका और सहजता सूचकांक का निर्धारण किया जाता है। सूरत नगर निगम ने एक और उपलब्धि हासिल की है। सूरत नगर  पर्फोमेन्स में दूसरे स्थान पर है। यह रेटिंग केंद्र सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा दी गई है।


उल्लेखनीय है कि डायमंड सिटी और टैक्सटाइल सिटी के तौर पर जाने जाता सूरत शहर तेजी से आगे बढ रहा है। यहां पर सभी राज्यों के लोग रहते हैं और रोजी रोटी कमाते हैं. 

अकेले सेक्स का मज़ा रहे थे, शीशी अंदर घुस गई

सोशल मीडिया पर वायरल गंदे वीडियो देखकर या किताबें पढ़कर लोगों के अंदर सेक्स को लेकर विकृति फैलता जा रही है। लोग सेक्स के लिए नए नए रास्ते अपना रहे हैं। जिसके चलते कई बार परेशानी का सामना करना पड़ता है।

बोतल, चश्मा और अन्य सामान अक्सर गुप्तांग में डाल लेते हैं। सूरत के लिंबायत क्षेत्र में 56 वर्षीय वृद्ध अपनी विकृत यौन इच्छा को पूरा करने के लिए शीशी का उपयोग कर रहा था।शीशी बड़ीं होने के कारण गुप्तांग में फंस गई। बहुत प्रयास के बाद भी शीशी नहीं निकली तो दर्द के साथ एक शर्मनाक हालत में बूढ़ा आदमी अपने बेटों को सिविल अस्पताल आया। जहां डॉक्टरों ने शीशी निकाली।


बूढ़े व्यक्ति ने शीशी को लेकर गलत जानकारी दी। उसने कहा कि वह मंगलवार रात बिस्तर पर सो रहा था। अचानक नीचे गिर पड़ने से बोटल घुस गई। घर में कई प्रयासों के बावजूद, बोतल नहीं निकली और तब वह अपने बेटे को सिविल अस्पताल ले आया। डॉक्टर ने उसे भरोसा दिलाकर पूछा तो बताया कि वह तेल के साथ बोतल से विकृत यौन सुख प्राप्त कर रहा था।

बुधवार को बोतल छटक कर अंदर फंस गई। जिससे वे काफी दर्द होने लगा। बहुत कोशिश पर भी बोटल नहीं निकली तो उसने बच्चों को बताया।सिविल अस्पताल में डॉक्टर भी यह सुनकर दंग रह गए। सर्जरी विभाग के डॉक्टर ने पांच मिनट में बोतल निकाल दी। बाद में बुढा वहाँ भाग गया।( प्रतिकात्मक फ़ोटो)

सिटीलाइट, जहांगीरपुरा, सरथाणा सहित पुरा शहर चेन स्नेचर्स से परेशान

सूरत शहर में मोटरसाइकिल चालक चेन स्नेचर्स के हौसले कितने बुलंद हैं यह पढ़कर ख़्याल आ जाएगा। गत रोज सिर्फ़ आधा घंटे में ही तीन जनों से मोबाईल छीनकर फ़रार हो गए। वहीं सिटीलाइट में एक महिला का मोबाईल छीनकर फ़रार होते समय बाइक स्लीप हो जाने से एक चेन स्नेचर को लोगों ने पकड़ लिया।


आधे घंटे में हुई तीन घटना में पहली घटना में मंगलवार सवेरे सुंदरवन सोसायटी में रहने वाले मीत मनोज पटेल वाकिंग पर जा रहे थे। वह डभोली ब्रिज पर पहुंचे थे। उस दौरान मीत ने अपने दोस्त को कॉल किया उस दौरान  सामने से काले कलर की पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग 16000 रूपए का मोबाइल फोन छीन कर भाग गए थे।

इसके बाद कुछ दूरी पर ही मोरा भागल सिंगोतर आता के मंदिर के सामने ऑटो रिक्शा में जा रहे उनके हाथ में से 15000 रूपए का मोबाइल छीन लिया।

इसके बाद आगे जाकर दांडी रोड पर संगिनी गार्डेनिया के सामने से गुजर रहे जिग्नेश पटेल जो कि सनी गार्डनिया में रहते हैं। उनसे भी 12000 रूपए का मोबाइल फोन छीन कर भाग गए। इसी तरह से सरथाणा के वृध्द धनजी रामजी मांगुकिया के गले से भी एक लाख रुपए की सोने की चेन तोड़ने की शिकायत दर्ज कराई गई है। लिंबायत में भी घर के पास से एक युवक से बाइक चालक पर्स और मोबाइल लेकर फ़रार हो गए।

चेन तोडकर फरार हो रहे बाइकर्स गिरे,एक पकडाया

सिटी लाइट रोड पर गायत्री मंदिर के पास में ध्वनि अपार्टमेंट में रहने वाले और वाटर प्यूरीफायर का धंधा करने वाले राहुल संपतराज झाबक की पत्नी श्वेताबेन मंगलवार सवेरे 11:30 बजे अपनी सासु के साथ मोबाइल पर घर की ओर आ रही थी।

उस दौरान न्यू सिटी लाइट रोड पर ओम पैलेस बिल्डिंग के सामने मोटरसाइकिल पर आए दो चेन स्नेचर्स ने श्वेता के गले में से 30000 रूपए की चेन तोड़कर फरार होने लगे लेकिन, 50 मीटर की दूरी पर जाने पर उनकी बाइक स्लिप हो गई और दोनों स्नेचर्स गिर पड़े। दूसरी ओर श्वेता ने चोर-चोर की आवाज लगाने के कारण लोग इकट्ठे हो गए और उन्होंने दो में से एक को पकड़ लिया।

लोगों ने रंगे हाथ पकड़े चेन स्नेचर साबिर रफीक कुरैशी जोकि चौक बाजार में रहता है उसे पीट कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पूछताछ कर पकड़े गए युवक के दूसरे आरोपी मोहम्मद शाकिर को पकड़ने की कार्रवाई तेज की है।यह चेन स्नेचर ढाई साल के बाद 15 दिन पहले ही जमानत पर छूटा था। साबिर के पास से और एक चैन मिली।

महिला से मश्करी पड़ी भारी,सभी महिलाओं ने जमकर पीटा

शहर के सरथाना क्षेत्र में महिलाओं ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी।उसे बुरी तरह से पीटा और उसकी बेइज़्ज़ती की।दरअसल बात ऐसी है कि सरथाना क्षेत्र में आज दोपहर को एक कंस्ट्रक्शन साइट पर बड़ी संख्या में मज़दूर काम कर रहे थे।

इस दौरान वहाँ से कुछ महिलाएँ गुज़र रहे थी। इन्हें देखकर एक मज़दूर ने महिला की मश्करी कर दी। इसके बाद तो वहाँ का माहौल देखने जाता ही था। महिला ने जमकर उस युवक की पिटाई करना शुरू कर दी। महिला ने युवक के गले में सफ़ेद रूमाल डालकर उसे रोड पर खींच लिया और थप्पड़ों से पिटाई करने लगी।

कई लोगों ने यह वीडियो भी बना लिया और वायरल कर दिया । शाम तक यह वीडियो पूरे शहर में वायरल हो गया। सभी महिलाएँ इस घटना के ख़िलाफ़ बहुत नाराज़ दिख रही थी। वहाँ पर मौजूद सभी महिलाओं ने जमकर मज़दूर युवक की पिटाई कर दी। महिलाओं का रौद्र रूप देखकर लोग दंग है।

युवक ने महिलाओं से माफ़ी भी माँगी लेकिन महिलाएँ इतनी नाराज़ है कि वह माफ़ करने के मूड में नहीं गई है।उल्लेखनीय है कि शहर में आए दिनों महिलाओं और लड़कियों से छेड़खानी की घटना होते रहती है लेकिन महिलाएँ इसे नज़रअंदाज़ करती है।

जिसके चलते मनचलों का मन और बढ़ जाता है और यह छोटी छोटी घटनाएँ आगे चलकर घटनाएँ आगे चलकर बच्चियों से या महिलाओं से बलात्कार का रूप धारण कर लेती हैं। लेकिन आज की घटना के बाद यह युवक किसी भी महिला का नाम नहीं लेगा।

आधी रात को 65 साल की वृद्धा के बिस्तर में घुस गया 31 साल का मनचला, शिकायत दर्ज

सूरत के सैयदपुरा सब्जी मार्केट क्षेत्र में एक बहुत ही विचित्र घटना सामने आई है। सोमवार को प्रातः 65 वर्षीय वृद्धा के घर में घुसकर उसके बिस्तर में जाकर नजदीक में रहने वाले 31 वर्षीय युवक ने शारीरिक छेड़छाड़ शुरू कर दी थी और जब वृद्धा ने प्रतिकार किया तब उसका गला दबाकर किसी को बताया तो जानते मार डालूंगा ऐसी धमकी दी थी। घटना के बारे में वृद्धा ने लाल गेट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।


पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सूरत के सैयदपुरा सब्जी मार्केट में के पास रहने वाली 65 वर्षीय वृद्धा ने सोमवार को सवेरे अपने घर में सो रही थी। उस दौरान घर के पास ही रहने वाला 31 वर्षीय फिरोज अब्दुल्ला से एक नाम का शख्स उसके घर में घुस गया और वृद्धा के समीप जाकर सो गया।

बाद में इस ने वृद्धा के साथ शारीरिक छेड़खानी शुरू कर दी। जब वह जाग गई तो उसने जान से मार डालने की धमकी दी और वापिस आ गया।घटना के बारे में वृद्धा ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने फिरोज को गिरफ्तार कर लिया है।

पढ़िए: इस मनचले डॉक्टर को जो लड़कियों को गले लगा लेता था?

सूरत के लिंबायत क्षेत्र में स्थित पंकज हॉस्पिटल में एएनएम की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के लिए आई बड़ौदा की किशोरी को डॉक्टर ने जबरदस्ती किस कर लेने से पूरा मामला पुलिस स्टेशन में पहुंचा है। डॉक्टर के खिलाफ किशोरी को छेड़ने और एट्रोसिटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर डॉक्टर की धरपकड़ की गई है।


मिली जानकारी के अनुसार बड़ौदा की निवासी 16 साल की किशोरी राजपीपला में एएनएम यानि की ऑक्सिलियरी नर्स मिडवाइफ का थियरीकल अभ्यास पूरा करने के बाद प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के लिए लिंबायत के संजय नगर में मानव केंद्र के समीप शिवकृपा सोसायटी में स्थित डॉ.जीजाबराव पाटिल के पंकज हॉस्पिटल में अपने सहेलियों के साथ अभ्यास करती है।

पिछले कई दिनों से इन लड़कियों के साथ मजाक मस्ती करते करते बिना किसी कारण के गले लग जाने वाले डॉक्टर जीजाबराव रविवार की शाम को हॉस्पिटल के दूसरे मंजिल पर किशोरी और अन्य स्टाफ णपति बप्पा की आरती कर रहे थे। तब डाक्टर अचानक पहले मंजिल की सीढीयों के पास पहुंचे और आवाज देकर किशोरी को बुलाया। किशोरी नीचे पहुंची तब डॉक्टर ने कहा कि एक मरीज का हार्निया का ऑपरेशन करना है।

इसलिए ऑपरेशन थिएटर तैयार करो। वह त तैयारी में जुट गई तभी डॉक्टर थोड़ी देर में वहां पहुंचे। गले पर किस कर लिए लड़की प्रतिकार नहीं कर सकी तब डॉक्टर ने उसके सिर, दोनों गाल पर और होंठ पर किस कर लिया। किशोरी डर कर बाहर भाग आई और आरती में खड़ी हो गई लेकिन उसे दुख हुआ और वह रसोई में जाकर रोने लगी। इस बारे में उसने अपनी सहेलियों को बताया। बाद में इसके बारे में हॉस्पिटल की महिला डॉक्टर को भी बात कही।

डॉक्टर की सलाह के अनुसार किशोरी ने अपने माता-पिता से भी बात की इसके बाद किशोरी की के पिता माता सामाजिक अग्रणी के साथ वहां पहुंच गए और उन्होंने लिंबायत पुलिस स्टेशन में डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कपड़ा व्यापारी से दोस्ती, प्यार के बाद बलात्कार की शिकायत करने वाली युवती गिरफ्तार

अमीर लोगों को प्यार के जाल में फंसाने के बाद शारीरिक संबंध बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर रुपए रखने वाली महिला को चौक बाजार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस महिला के खिलाफ वेड रोड क्षेत्र के एक कपड़ा उद्यमी ने शिकायत दर्ज करवाई थी।


मिली जानकारी के अनुसार धनवान और शादीशुदा लोगों को ढूंढ कर सोशल मीडिया पर उनसे दोस्ती बनाने के बाद प्रेम का जाल फैलाकर शारीरिक संबंध बना कर ब्लैक मेल करने वाली कृपा कनुभाई डोबरिया नाम की महिला के खिलाफ बेड रोड क्षेत्र में रहने वाले एक कपड़ा उद्यमी ने शिकायत दर्ज करवाई थी।

कपड़ा उद्यमी ने बताया कि सरथाना के कविता रो हाउस में रहने वाली कृपा ने फेसबुक पर उससे दोस्ती करने के बाद रोज चैटिंग करती थी और उसे होटल में बुलाकर प्यार का वास्ता देकर शारीरिक संबंध बनाया। बाद में कृपा से 1000000 रुपए मांगने लगी।नहीं देने पर घरवालों को सब कुछ बता देने का धमकी देने लगी।

कृपा ने यह भी कहा कि अगर पुलिस ने बताया तो महिला मंडल को कपड़ा उद्यमी के घर पर जाकर उसकी बदनामी कर देगी। इसके बाद भी जब युवक ने रूपए नहीं दिए तो कृपा ने कामरेज पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ बलात्कार की शिकायत दर्ज करवा दी।

जैसे तैसे कर कपड़ा उद्यमी हाईकोर्ट से स्टे आर्डर लेकर आया और उसने चौक बाजार पुलिस स्टेशन में महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी। 15 दिन के बाद चौक बाजार पुलिस ने मंगलवार को बुधवार को इस महिला को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि महिला ने पहले भी इसी तरह दो लोगों को टक्कर 3000000 और ₹600000 वसूल किए हैं।

सूरत: टैम्पोचालक बोले जितना कमाते नहीं उतना पुलिस दंड दे देती है!

सूरत में कपड़ा बाजार खुलने के साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था की समस्या फिर से शुरू हो गई है। शनिवार को ग्रे-फिनिश्ड माल डिलीवरी करने वाले टेंपो चालकों ने शहर के पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन राहत देने की मांग की है। उनका कहना है कि पुलिस की ओर से उन्हें आरटीओ दंड के तौर पर बड़ी रकम की पेनल्टी दी जाती है। इस पर पुन: विचार किया जाए।


क्योंकि इन दिनों पहले से ही श्रमिक परेशान हैं और पुलिस की ओर से मिलने वाले ठंड के कारण उनकी हालत और पतली हो जाएगी। रिंग रोड पर कपड़ा मार्केट में ग्रे डिलीवरी करने वाले टेंपो एसोसिएशन का कहना है कि ग्रे और फिनिश्ड डिलीवरी करने वाले टैंपो चालक कडोदरा पांडेसरा और सचिन से माल लेकर टेंपो चालक गोडाउन ट्रांसपोर्ट के लिए निकलते हैं।


रास्ते में पुलिस उन्हें रोककर ₹500-1000 तक का पेनल्टी दे देती है। इसके अलावा कई बार तो आरटीओ मेमो भी पकड़ा दिया जाता है। जिसकी रकम बहुत ज्यादा होती है। लॉकडाउन के कारण मार्केट बंद होने के कारण टेंपो चालक और श्रमिक पहले से ही परेशान हैं। ऐसे में पुलिस की ओर से मिलने वाले पेनल्टी ने टेंपो चालकों के लिए जीना दुश्वार कर दिया है।

टेंपो चालक एसोसिएशन से जुड़े उमाशंकर मिश्रा ने बताया कि पुलिस की ओर से दी जाने वाली रकम बहुत ज्यादा है। जोकि टेंपो चालक नहीं भर सकते। इसलिए पुलिस कमिश्नर से उन्होंने इस बारे में को गुहार लगाई है।

अन्य एक संगठन से जुड़े संजय पाटिल ने बताया कि टेंपो चालक दिन भर में जितना कमाते हैं। उससे ज्यादा तो पैनल्टी हो जाती है ऐसे में पुलिस प्रशासन को विनती मेरी विनती से मुक्त करना चाहिए।

कोरोना हुआ बेक़ाबू! शनिवार को 95 नए मामले, अब तक कुल 3113 संक्रमित!

Posted by Business Patra on Saturday, 20 June 2020

कोरोना बेकाबू! शनिवार को 95 नए केस! कुल संक्रमित 3113,

corona

शहर में कोरोना के हालात अनियंत्रित होते जा रहे है। कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य की आरोग्य अग्र सचिव रवि स्वयं सूरत नरी़क्षण के लिए पहुंची। सूरत में शनिवार को को कोरोना के 95 नए मामले सामने आए। अभी तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3113 पर पहुँची है। शनिवार को चार लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 123 पर पहुँच गई।

अभी तक कुल 2113 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। जिन चार लोगों की शनिवार की मौत हुई उसमें 79 वर्ष के वराछा निवासी वृद्ध को कोरोना के साथ हाइपर टेंशन भी था। 64 वर्षीय वेडरोड के वृध्द कोरोना के साथ ब्लड प्रेशर था।55 वर्षीय कतारगाम निवासी कोरोना और ब्लड प्रेशर था। पांडेसरा के 52 वर्षीय वृध्द को डायबिटीज़ तथा कीडनी की बिमारी थी।

हालाँकि इन सब के बीच सूरत के लिए राहत की बात यह है कि सूरत का डिस्चार्ज रेट सबसे अधिक है। सूरत में अब कतारगाम ज़ोन में कोरोना क मरीज बढ रहे है। इनमें हीरा श्रमिकों की संख्या ज़्यादा है।


सूरत में ज़ोन के अनुसार बात करें तो सेंट्रल में 419,वराछा ए में 345, वराछा बी में 139,रांदेर में 180,कतारगाम में 720, लिंबायत में 817,उधना में 338और अठवा मे 137 मरीज दर्ज हुए है। पूरे गुजरात में 24 घंटे में 539 नए केस दर्ज हुए। इनमें 535 स्वस्थ हुए। 20 की मौत हो गई।

सूरत के कपड़ा व्यापारी साड़ी और ड्रेस के साथ भेज रहे कोरोना किट

सूरत के कपड़ा व्यापारी अब साड़ी और ड्रेस के पार्षल के साथ कोरोना सेविंग किट भी अपने ग्राहकों को भेज रहे हैं। सूरत में लोक डाउन के बाद धीरे-धीरे कारोबार गति पकड़ने लगा है। ऐसे में सूरत की कपड़ा व्यापारियों ने मार्केटिंग समझो या अपनी जिम्मेदारी इन दोनों के तहत ही अन्य राज्यों के पार्षल में कोरोना सेविंग भी भेजना शुरू कर दिया है।इस किट में मास्क, सैनिटाइजर और ग्लब्स होता है।

प्रत्येक पार्सल में एक एक किट भेजी जा रही है फिलहाल कारोबार सुचारू ढंग से तो नहीं शुरू हो सका है लेकिन, जितना भी व्यापार शुरू हुआ है। उसमें सूरत के कपड़ा व्यापारियों ने एहतियात के तौर पर अन्य राज्यों के व्यापारियों को पार्सल में कीट भेजना शुरू कर दिया है।

ऐसे ही एक कपड़ा व्यापारी सम्राट पाटिल ने बताया कि जब से लॉकडाउन के बाद जबसे कारोबार शुरू हुआ है और अन्य राज्यों के पार्सल जा रहे हैं। उन्होंने अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए ग्राहकों को कोरोनावायरस सेविंग किट देने की शुरुआत की है। उन्होंने बताया कि उनके यहां जो भी ग्राहक आता है पहले उसे सैनिटाइजर टनल से होकर गुजरना पड़ता है।

इसमें सेनीटाइज होने के बाद उसका टेंपरेचर देखा जाता है। बाद में जब वह माल खरीदी कर या बिना माल खरीदे जाने लगता है तो उसे एक किट दी जाती है। जिसमें कि एक सेनेटाइजर नेता की बोतल एक ग्लब्स और एक मास्क होता है। इसके अलावा वह अन्य राज्यों में जो पार्सल भेजते हैं उसमें भी ग्लब्स, मास्क और सैनिटाइजर की बोतल होती है।

ताकि इसे खोलने वाला भी सुरक्षित रहे। इसके अलावा उनके यहां से जो कपड़े भेजे जाते हैं उन्हें भी सेनेटाइज किया गया रहता है। सूरत के कई व्यापारियों ने इस तरह से अपने पार्षल को सुरक्षित करने की व्यवस्था शुरू की है।

वीवर्स से नाराज़ कपड़ा व्यापारी बोले! ग्रे तो इसी शर्त से लेंगे!

Posted by Business Patra on Saturday, 20 June 2020

दिवाली तक नए एम्ब्रॉयडरी वाले को माल नहीं देंगे एम्ब्रॉयडरी थ्रेड एंड जरी विक्रेता!


सूरत
कोरोना के कारण तमाम व्यापार उधोग की हालत ख़राब है। पैमेन्ट नहीं आने के कारण सभी आर्थिक संकट में फँस गए है। पैमेन्ट की समस्या से जूझ रहे एम्ब्रॉयडरी एंड थ्रेड एसोसिएशन में सोमवार को ऑन कैमरा मीटिंग कर नए नियम बनाए है। सब का पैमेंट मिल सके इसलिए दिवाली तक कोई भी नए कारख़ाने वाले को माल नहीं देंगे। इसके साथ अन्य कई नियम भी तय किए गए।

सूरत एम्ब्रॉइडेड थ्रेड & जरी एसोसिएशन के जितेन्द्र सुराणा ने बताया कि जब से लॉक डाउन शुरु हुआ है तब से हम सभी सप्लायर और ट्रेडर की किसी भी एंब्रॉयडरी खाते वालों ने पेमेंट नहीं किया है। ऐसे में आगे की परिस्थिति को देखते हुए सभी सदस्य नए नियमों के अनुसार काम करेंगे।

दीपावली तक ट्रेडर और मैन्यूफैक्चर किसी भी नए खाते वाले को माल नहीं देंगे ताकि वह अपने पुराने सप्लायर को पैसा चुका कर माल लेना पड़ेगा ताकि पुराने सप्लायर को बकाया पैसे मिल सकेंगे।

माल देने से पहले जितना भी पुराना पेमेंट है उनके चेक बिना तारीख के या तारीख के लिया जाएगा। पार्टी अगर इसके लिए तैयार ना हो तो उनसे व्यापार बंद कर देंगे।

अभी तक माल की डिलीवरी खातों में ट्रेडर ही करवाते हुए आए हैं लेकिन, वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए हम अपने आदमी को अलग-अलग खातों में भेजने से संक्रमित होने की संभावना अधिक हो जाती है इसलिए दीपावली तक डिलीवरी खाते वाले खुद लेकर जाएगे। नहीं तो एक भी व्यक्ति संक्रमित पाया गया तो हमारी दुकान 15 दिन के लिए पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी।

दुकान खोलने का समय सुबह 9 से शाम 6 बजे का रहेगा।

उधारी की सीमा 30 दिन से ज्यादा नही होगी 30 से ऊपर 18% के हिसाब से ब्याज लिया जाएगा और 60 दिन के बाद माल की सप्लाई रोक दी जाएगी।