सूरत डिस्ट्रिक्ट कॉ-ऑपरेटिव बैंक को वित्तीय वर्ष 2019-20 में 70 करोड़ रुपए का लाभ

सूरत
सूरत आर तापी जिला के ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण कहे जाने वाले सूरत डिस्ट्रीक्ट को -आपरेटिव बैंक ने वैश्विक मंदी के इस दौर में भी अपना विकास जारी रखा है ।बीते वित्तीय वर्ष में बैंक ने 70 करोड़ रुपये से अधिक लाभ कमाया है बैंक से सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सूरत डिस्ट्रिक्ट को.ऑप बैंक ने बीते साल 8651 करोड़ रुपये का व्यापार किया ।

बैंकिग सूत्रों का कहना है कि बैंक वित्तीय वर्ष 2019-20 में अपना व्यापार 773 करोड़ रूपए बढ़ाया और 70 रूपए से करोड़ से अधिक प्रॉफिट हासिल किया। बैंक के पास 5929 करोड़ रूपए की डिपोजीट है।
देश में इन दिनों कोरोना की बीमारी चल रही है ऐसे में ग़रीब आर ज़रूरतमंद लोगों को मदद की जा सके इस लिए भी बैंक ने अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए प्रधानमंत्री फंड में 51 लाख रुपए और मुख्यमंत्री रिलीफ़ फंड में 50 लाख रुपये का दान किया ।

बैंक ने राष्ट्र हित के लिए एक करोड़ एक लाख रुपये दान देकर अपना सामाजिक दायित्व निभाया है। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जीवनदान मैने जाने वाली यह बैंक हमेशा ही सामाजिक दायित्व निभाने में अग्रणी रही है ।बैंक के चेयरमैन नरेश भाई पटेल आर वाइस चेयरमैन संदीप भाई देसाई ने बैंक से जुड़े सभी ग्राहकों को परीक्षकों कर्मचारियों आर तमाम लोगों का स्वास्थ्य बना रहे इस लिए शुभकामनाएं दी हैं।