सूरत से बिहार जा रहे आठ लोगों को लोगों में से दो जनों को बुधवार की रात सूरत रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर कुलियों ने पिटाई कर लूट लिया। रेलवे पुलिस ने तीनों कुलियों को पकड़कर आगे की कार्यवाही शुरू की है।


मिली जानकारी के अनुसार अमरवाड़ा कि लो-कॉस्ट कॉलोनी में रहने वाले मोहम्मद आरिफ शेख ने रेलवे पुलिस पल्ली,कालू तथा एक जाडिया कुली के खिलाफ पीटाई कर 4000 लूट लेने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने इस पर कार्यवाही करते हुए पल्ली दायमा, कालू जिंजर और प्रकाश जिंजर को पकड़ा है।

घटना इस प्रकार है कि मोहम्मद आरिफ के परीचित वहाब शकील अंसारी और राजा छोटे से एक सहित आठ लोग बिहार के मुजफ्फरपुर जाने के लिए 25 तारीख को सूरत रेलवे स्टेशन पर अहमदाबाद- मुजफ्फरपुर ट्रेन पकड़ने के लिए गए थे। वहां पर प्लेटफॉर्म नंबर एक पर 3 कुली उनका सामान ले जाने के लिए जिद कर रहे थे लेकिन उन्होने इनकार कर दिया लेकिन कुलियं ने झगड़ा कर उनके जेब में से नकद लूट लिया।

बताया जा रहा है कि गांव जाने के कारण उन्होंने कई दिनों से रिजर्वेशन करा रखा था उनके टिकट S1 कोच में थे। रिजर्वेशन के साथ ही उनके पास एक-एक ही सामान था इसलिए सामान उठाने के लिए किसी की जरूरत भी नहीं थी।

इस कारण उन्होंने कुलियों को सामान नहीं दिया था लेकिन कुलियों ने सामने से ही झगड़ा कर विवाद खड़ा कर दिया। इस घटना के बाद यह लोग प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंचे थे लेकिन एक यात्री की तबीयत खराब होने के कारण उसे चक्कर आने लगा और वह प्लेटफॉर्म पर ही गिर पड़ा। वहां पर उपस्थित अन्य कुली आए और उसे प्लेटफॉर्म से बाहर निकाला गया।