गुजराती फिल्म के अभिनेता से लोन के नाम पर 5.85 लाख ठग लिए


गुजराती फिल्मो के अभिनेता व प्रोड्यूसर ने गुजराती फिल्म बनाने के लिए 50 लाख रूपए की बैंक लोन के लिए में 5.85 लाख रूपए गंवा दिए। इस मामले में लोन दिलाने के बहाने ठगाई करने वाले राकेश पंचाल के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। चीटिंग के इस मामले में एट्रोसिटी की भी धारा लगायी गई है।


पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नवसारी जिली के बीलीमोरा मे गोकुलदास चाल में रहने वाली संध्या बेन का 24 वर्षीय प्रणव गुजराती फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर है। वर्ष 2016 में प्रणव ने क्रेजी हार्ट नाम से बीलीमोरा में प्रोडक्श्न चालू किया था। इस प्रोजेक्ट में उसे 50 लाख की जरूरत थी। इस बीच एक परिचित ने सूरत में रिंगरोड पर ट्ïवेन्टी फस्ट सेन्चुरी कॉम्पलेक्स में फाइनान्स की ऑफिस धारक राकेश पंचाल (अडाजण के सिध्धाचल अपार्टमेन्ट निवासी) से मदद मिलने की संभावना बताई थी।

प्रणव ने राकेश का सम्पर्क करके 50 लाख की लोन के लिए जरूरी दस्तावेज भी जमा किए थे। प्रथम किश्त के तौरपर राकेश ने 11 हजार जमा करने के बाद लोन पास करने के बहाने कुल प्रणव से 6.65 लाख रूपए लिए थे। इसके बाद कुछ दिनों तक राकेश लोन के नाम पर गोल-गोल जवाब दे रहा था।

कई महीनों तक लोन मंजूर नहीं होने से प्रणव ने राकेश से वापस मांगे इसमें से 80 हजार रूपए वापस लौटा दिए थे, लेकिन बाकी के 5.85 लाख रूपए चुकाने में आनाकानी कर रहा था। रूपए मांगने पर राकेश पंचाल ने कहा कि मैं दोनों पैर से विकलांग हुं। कोर्ट में मेरी लाचारी बताकर आपको झूठे केस में फंसा दूंगा ऐसी धमकी दी थी।

इस मामले में संध्याबेन पटेल ने शिकायत के आधार पर सलाबतपुरा पुलिस ने राकेश रश्मिकांत पंचाल के खिलाफ चिटिंग का मामला दर्ज किया। संध्याबेन अनुसूचित जनजाति के होने से पुलिस ने इस मामले में एक्ट्रोसिटी की दफा लगायी है। यह संभवत: प्रथम मामला है। राकेश पंचाल के खिलाफ पूर्व में भी चिटिंग का का मामले दर्ज हो चुके है। सलाबतपुरा पुलिस थाने में राकेश पंचाल के खिलाफ धोखाधड़ी के तीन मामले दर्ज हो चुके है।