शहर में सौदागर वाड क्षेत्र के एक अपार्टमेंट में क्राइम ब्रांच ने छापा मारकर 1330000 रूपए के 133 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ डोबीवाला पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
पिता पुत्र से पुलिस ने मोबाइल,लैपटॉप और नकद मिलाकर 13.68 लाख रूपए का माल सामान जब्त किया है।पुलिस ने इनसे ड्ग्स कहां से लाए इस बारे में पूछताछ शुरू की है। प्राथमिक पूछताछ के दौरान अभी तक यह पता चल सका है कि उन्होंने किसी मेहंदी नाम के शख्स ड्ग्स ख़रीदा था जो कि सूरत में बेचना था।
कुछ दिनों पहले पुलिस ने सूरत के अलग-अलग क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कार्यवाही करते हुए करोड रुपए से अधिक के ड्रग्स का खुलासा किया था। बड़े घर के लड़कों को भी पकड़ा था। बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम को छापा मारा था जिसमें कि जिसमें की अब्दुलदार अब्दुल गनी डोबीवाला तथा उसके बेटे उस्मान गनी उर्फे सलमान एमडी को पकड़ लिया।
पुलिस ने शाम के समय रेड की थी। यह लोग ड्रग्स को बेचने के लिए डिजिटल वजन काटा लैपटॉप आदि का इस्तेमाल करते थे।उल्लेखनीय है कि आगामी दिनों में पुलिस बड़े पैमाने बड़े पैमाने पर ड्रग्स खरीदने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही करेगी।साथ ही साथ ही यह लोग जहां से ड्रग्स ले आते थे उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।