सूरत एयरपोर्ट के डेवलपमेंट, डॉमेस्टिक कार्गो की कैपेसिटी डबल करने तथा इंटरनेशनल कार्गो जल्दी शुरू करने के सिलसिले में चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से आयोजित मीटिंग में सूरत एयरपोर्ट के डायरेक्टर अमन सैनी से चर्चा विचारणा की गई।

सूरत एयरपोर्ट के डायरेक्टर अमन सैनी ने बताया कि एयरपोर्ट पर फ्यूइल टर्मिनल कार्यरत हो गया है। 20 फरवरी से 22 मार्च 2021 तक सूरत से चेन्नई,जयपुर,जोधपुर और पटना के लिए नई फ्लाइट शुरू हो जाएगी। इसके अलावा सूरत को नई फ्लाइट भी मिलेगी।

सूरत एयर पोर्ट पर सफाई के लिए मैंकेनिज्म सपोर्ट सिस्टम का टेंडर जारी कर दिया गया है और वर्क आर्डर देने की तैयारी चल रही है। चेंबर ने सूरत एयरपोर्ट के रनवे की चौड़ाई 45 मीटर से बढ़ाकर 60 मीटर तक करने की मांग की। इस बारे में एयरपोर्ट डायरेक्टर ने कहा कि हाल में 45 मीटर की चौड़ाई है यह दुनिया के सबसे बड़ी फ्लाइट को लैंड होने के लिए भी पर्याप्त है। अब चौड़ाई बढ़ाने की कोई जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पर टर्मिनल एक्सपेंशन और पेरेलल टैक्सी-वे का काम जोर से चल रहा है। यह कार्य दिसंबर 2021 से मार्च 2022 तक पूरा हो जाएगा। कार पार्किंग के लिए रेनबो क्लब का हैंगर किराए से लेने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने टेंडर जारी किया है। इस बारे में कॉन्ट्रैक्ट के लिए चेंबर द्वारा प्रयास किया जाए ऐसा आग्रह भी किया।