सूरत में कुछ दिनों पहले ही दो बड़े-बड़े कॉल सेंटर पकड़े गए। इसके बाद सूरत पुलिस जुए के अड्डे पर बड़े पैमाने पर कार्यवाही कर रही है। शनिवार को सूरत में कामरेज तहसील के वेलेंजा गांव के पास नंदनी सोसाइटी के मकान में पुलिस ने छापा मारकर तीन पत्ती का जुआ खेल रही आठ महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया। यहां से पुलिस ने 85,800 रूपए का माल सामान जप्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार कामरेज तहसील के वेलेंजा गांव में नंदनी सोसायटी में रहने वाले जयेश भाई बचूभाई वाडी की पत्नी पुष्पा अपने मकान के ऊपरी मंजिल में जुआ खिला रही थी। कामरेज पुलिस को इस बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस ने छापा मारा और वहां से 8 महीला और दो पुरुषों को पकड़ लिया।
इनके पास से नकद 49650 रूपए और जेब में से 18500 तथा 4 मोबाइल जिनकी कीमत 18000 थी कुल मिलाकर 85800 का मुद्दा माल जप्त किया हैं। पकड़े गए आरोपियों में पुष्पा जयेश वादी, रंजन सुहागिया, मनीषा भावेश कोटडिया, किंजल देवराज गजेरा, रीता मनीष चावला, भानु मनसुख वेकरिया, हेतल जीतू डोबरिया, वर्षा हरिभाई हीरपुरा, जिग्नेश राज पटेल और संदीप मनजी पटेल शामिल हैं।
पुलिस ने सब के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि सूरत में बीते कुछ समय से पुलिस ने जुए के अड्डे और शराब के अड्डे सहित अन्य दूषण बढ़ गए थे, लेकिन बीते कुछ समय से पुलिस ने इन पर कार्रवाई बढा दी है।