सूरत के परवतगांव में गत रोज पार्सल की डिलीवरी के लिए गए कोरियर बॉय ने पार्सल के लिए 11000 रुपए मांगे तब जिसे कुल कुरियर लेना था वह पार्सल की जांच कर रहा था। इस दौरान वहां एक अजनबी आया और चाकू दिखाकर पार्सल लूट लिया। लिंबायत पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मुलत: महाराष्ट्र के निवासी और सूरत के लिंबायत में संजय नगर में रहने वाले 32 वर्षीय प्रदीप भाई देवीदास सोनवणे उधना मगदल्ला रोड पर एसके इंडस्ट्रियल शो के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित इंस्टाकार्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड में कूरियर बॉय के तौर पर नौकरी करते हैं।
मंगलवार को वह कंपनी से 54 पार्सल लेकर 14 पार्सल की डिलीवरी देने के बाद 15वें पार्सल की डिलीवरी करने के लिए परवत गांव में श्रीजी नगर में रहने वाले मुकेश जादव के साथ फोन पर बात करने के पश्चात उसके घर गए थे।
वहां जाकर उन्होंने पार्सल के लिए 11000 देने पड़ेंगे ऐसा कहा। इस पर मुकेश ने कहा कि पार्सल के अंदर पत्थर तो नहीं है लाओ मैं चेक करके पैसे दूंगा और पार्सल लेकर खोलने लगे।
लेकिन पैसे बाकी होने से प्रदीप ने पार्सल देने से इनकार कर दिया। इस दौरान एक आदमी को लेकर आया और मुकेश से पार्सल छीन लिया। जिसके हाथ में चाकू था उसने प्रदीप को धमकी दी। इससे ड़रकर प्रदीप वहां से चले गया था और उसने अपने टीम लीडर प्रताप गहलोत को जानकारी दी थी। इसके पश्चात लिंबायत पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है।